कवर्धा- जिले में लगातार घटनाएं घट रही है। बाजार चारभाटा चौकी अंतर्गत बिरनपुर में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने चार ग्रामीणों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा एक की मौत हो गई है। आरोपी का नाम अशोक साहू बताया जा रहा है। वहीं मृतक का नाम रोहित साहू है। घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने एंबुलेंस को भी रोकने की कोशिश की और वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की जिद करते रहे। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है और ग्रामीणों को समझाईस दी जा रही है।