दुर्ग –जिले एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, घटना दुर्ग जिले के ग्राम सेवती की बताई जा रही है, जहां एक 7 साल की बच्ची को तेज रफ्तार माल वाहक ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजवाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, मृतिका बच्ची का नाम संध्या है जो कि अपने पिता के साथ स्कूल से वापस अपने घर आ रही थी, जो गांव के ही सरकारी स्कूल की कक्षा पहली में पढ़ती है। इसी बीच सड़क पर आ रहे तेज रफ्तार मालवाहक में बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही संध्या की मौत हो गई। फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस ने माल वाहक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, तो वही माल वाहक की तलाश भी की जा रही है।