कवर्धाखास खबरछत्तीसगढ़

कबीरधाम जिला के घोर नक्सल प्रभावित ग्राम आमापानी पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने क्रिकेट प्रतियोगिता का किया समापन

पढ़ाई से वंचित युवाओं को कहा कि कक्षा दसवी और बारहवीं का परीक्षा फार्म भरना। कबीरधाम पुलिस हर सम्भव आप लोगो का मदद करेगी

क्रिकेट प्रतियोगिता ग्राम ठाकुरटोला ने मारी बाजी, यातायात जागरूकता के लिए मैन ऑफ द सीरीज विजेता मगतू बैगा को किया हेलमेट प्रदान

कवर्धा, 21 अप्रैल 2022। चिल्फी थाना अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित ग्राम आमापानी में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह भी शामिल हुए। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक का बैगा नृत्य से स्वागत किया।

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कबीरधाम पुलिस एवं समस्त ग्रामवासी आमापानी के संयुक्त तत्वधान में 2 अप्रैल को शुभारंभ हुआ जो 20 अप्रैल तक संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला जगदीश उइके, आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री मगतू बैगा, केवल बैगा, पनबुडवा बैगा, हिरदू बैगा, जनक लाल बैगा सहित आसपास के सैकड़ों की संख्या ग्रामीण, स्कूली बच्चे उपस्थित थे

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के द्वारा क्रिकेट टीम के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुकदूर थाना अंतर्गत ग्राम ठाकुरटोला ने बाजी मारी। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ठाकुरटोला की टीम को 5000 रूपए, शील्ड मोमेंटो से सम्मानित किया गया। वहीं द्वितीय स्थान ग्राम आमापानी टीम रही। जिसकों  प्रेम सिंह नायक के द्वारा 3000 रूपए, शील्ड मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

उपस्थित अतिथियों द्वारा मैन ऑफ द सीरीज विजेता आमापानी के खिलाड़ी मगतू बैगा को यातायात जागरूकता के लिए हेलमेट प्रदान किया गया।

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने उपस्थित सभी ग्रामवासियों एवं खिलाड़ियों को जानकारी दिया गया कि इस प्रकार का आयोजन जिले के सभी थानों में समय-समय पर कराया जा रहा है, जिसका उदेश्य मात्र एक है कि जनता और पुलिस को आपस में जोडे रखना, ताकि हर प्रकार से आम जनो को भयमुक्त, अपराध मुक्त, नशा मुक्त, पुलिस से मधुर संबंध स्थापित कर आम लोगो के बीच सरलता से पहुंचा जा सके और शासन प्रशासन के नियमों कि जानकारी जन जन तक पहुंचाई जा सके।

पुलिस करेगी हर संभव मदद

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने किसी कारण वंश पढ़ाई से वंचित युवाओं को कहा कि आने वाले समय में कक्षा दसवी और बारहवीं का परीक्षा फार्म भरना। कबीरधाम पुलिस आप लोगों के लिए किताब, फार्म भरवाने की जिम्मेदारी, कोचिंग, परीक्षा सहित पढ़ाई से संबंधित हर संभव मदद करेगी। उन्होंने बताया कि कक्षा दसवी और बारहवीं के परीक्षा के दौरान पुलिस विभाग द्वारा विद्यार्थियों को गांव से परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने के लिए वाहन की भी व्यवस्था किया गया था ताकि विद्यार्थियों को कोई परेशानियों को सामना न करना पडे़।

यातायात के नियमों को विस्तार से समझाया

डीएसपी  जगदीश उइके द्वारा यातायात नियमों को विस्तारपूर्वक समझाया गया और हम सब को इन नियम का पालन करना चाहिये ताकि वाहन दुर्घटनाओं से बचा जा सके। धोखाधड़ी से बचने और धोखाधड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों से रहने तथा उनके रोकथाम के उपाय सभी को बताया गया। जिससे वनांचल क्षेत्र को नशामुक्त, अपराधमुक्त बनाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा लगातार वनांचल गांवो, अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खेल का आयोजन एवं जन चौपाल लगाकर शैक्षणिक सामग्री, खेल सामग्री, लोगों की रोजमर्रा की दैनिक उपयोगी सामग्री वितरण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों की चौपाल लगाकर उनकी समस्या भी सुनते है और संबंधित विभाग से चर्चा कर निराकरण कराने का हर संभव प्रयास करते है।



 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button