छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

दुर्ग में राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 29 से 31 जनवरी तक ! पढ़े खबर 

*-दुर्ग जिले के आवेदकों का साक्षात्कार 30 जनवरी को*

दुर्ग – शासन द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु विशेष पहल की जा रही है। प्रदेश के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा आगामी 29, 30 और 31 जनवरी 2026 को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, सेजबहार रायपुर में तीन दिवसीय ’राज्य स्तरीय रोजगार मेला’ का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उपसंचालक से मिली जानकारी के अनुसार इस आयोजन के माध्यम से निजी क्षेत्र के तकनीकी और गैर-तकनीकी श्रेणी के लगभग 15,000 रिक्त पदों पर चयन हेतु साक्षात्कार लिए जाएंगे। विशेष रूप से दुर्ग जिले के आवेदकों के लिए विभाग द्वारा 30 जनवरी 2026, दिन शुक्रवार की तिथि निर्धारित की गई है। मेले में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल erojgar.cg.gov.in पर अपना रोजगार पंजीयन तथा रोजगार मेला हेतु पंजीयन कराना अनिवार्य है। जिन आवेदकों ने अब तक पोर्टल पर पंजीयन नहीं कराया है, वे तत्काल अपनी प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। पंजीकृत आवेदक 30 जनवरी को अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता के मूल दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र और अनुभव प्रमाण पत्र के साथ रायपुर स्थित निर्धारित स्थल पर उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, दुर्ग (मालवीय नगर चौक) से संपर्क किया जा सकता है या फोन नंबर 0788-2323504 पर कॉल किया जा सकता है।

::000::

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!