आरटीओ में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा कांग्रेस का दसवां दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल!

दुर्ग। जिला क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के सामने विगत 10 दिनों से अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर जिला युवा कांग्रेस धरने पर बैठी है। क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर मामले और दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं।
जयंत देशमुख युवा कांग्रेस अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण ने कहा कि इस कार्यालय में लाइसेंस बनाने के नाम पर आम लोगों से तीन गुना वसूली किया जा रहा है जो लाइसेंस 1200 में बनता है उसके लिए लोगों से 4000 तक की राशि ली जा रही है जिसका उनके पास सबूत भी है। और जब तक भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर कारवाई नहीं होता है तब तक युवा कांग्रेस अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेगा।
महासचिव दीपंकर साहू ने बताया कि 9 दिन से कार्यालय के थोड़ा आगे बैठकर धरना दे रहे थे लेकिन आज दसवें दिन कार्यालय के सामने टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही आज रैली निकाल कर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया और भ्रष्टाचार में व्याप्त दोषी अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग किया गया युवा कांग्रेस द्वारा तहसीलदार क्षमा यदु को ज्ञापन सोपा गया।

इस दौरान जयंत देशमुख, ज्ञानेश्वर मिश्रा, दीपांकर साहू, अनिल देशमुख, धर्मेश देशमुख, आकाश सेन, पंकज सिंह, अजय वर्मा, हेमंत साहू, विकास साहू, राहुल साहू, हर्ष, दीपक, मोनू सहित सैकड़ो युवा कांग्रेसी मौजूद रहे।




