छत्तीसगढ़दुर्ग

कौशल विकास मंत्री गुरू खुशवंत साहेब ने किया अतिरिक्त कक्ष का उद्घाटन

दुर्ग – कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसुचित जाति विकास मंत्री गुरू खुशवंत साहेब के मुख्य आतिथ्य में विगत दिवस सतनामी आश्रम कल्याण समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री गुरू खुशवंत साहेब ने सतनामी आश्रम कसारीडीह, सिविल लाईन दुर्ग में अतिरिक्त कक्ष (नवीकृत कम्युनिटी हॉल) के द्वार पर फीता काटकर कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक दुर्ग (ग्रामीण) ललित चंद्राकर, अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा भी उपस्थित थे।

मंत्री गुरू खुशवंत साहेब ने अपने उद्बोधन में समाज की एकता, अखण्डता पर विशेष जोर देते हुए सभी को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक कोर्सेवाड़ा ने उपस्थित नागरिकों को अतिरिक्त कक्ष के उद्घाटन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को गुरु घासीदास जी के बताए सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। विधायक ललित चंद्राकर ने उपस्थित अतिथियों व नागरिकों को संबोधित करते हुए बाबा गुरू घासीदास की अमर वाणी ’’मनखे-मनखे एक समान’’ के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सर्व समाज की उन्नति, प्रगति एवं एकता के लिए बाबाजी से आशीर्वाद मांगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, नटवर ताम्रकार, पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए.एल. जोशी,, पार्षद सरिता चंद्रकार, कासीराम कोसरे,  मनीष कोठारी, अध्यक्ष महिला समिति भिलाई पार्वती ढ़ीढ़ी, सतनाम भवन अध्यक्ष  बी.एल. कुर्रे सहित समितियों के सचिव व कोषाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!