छत्तीसगढ़दुर्ग

नवरात्रि पर्व के दौरान पदयात्रियों के सुरक्षित आवागमन के लिए कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक बनाये गये कोरिडोर।

🔸 डोगरगढ जाने वाले पदयात्रियों एवं वाहन चालको से यातायात पुलिस दुर्ग ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की अपील

दुर्ग – यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा दर्शन के लिए डोगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों एवं वाहन चालको के सुरक्षित आवागमन के लिए कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक सुरक्षित कोरिडोर बनाकर रूट निर्धारित किये गये है। जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से 04 पेट्रोलिंग वाहन तैनात किये गये है, जो लगातार 24 घण्टे 22 सितंबर से 01 अक्टूबर तक पेट्रोलिंग करेगें। जो पीए सिस्टम के माध्यम से पदयात्रियों को बाएं चलने के निर्देश देते रहेगें और इस मार्ग में किसी प्रकार का अवरूद्ध उत्पन्न नहीं होने देगें।

🔸 पदयात्रियो के लिए बनाये गये रूट चार्ट कुम्हारी टोल प्लाजा-सिरसा गेट चौक-

डबरापारा तिराहा-खुर्सीपार तिराहा-पावर हाउस अण्डर ब्रिज-मुर्गा चौक-सेन्ट्रल एवेन्यु होते हुए सेक्टर-09 चौक- MD बांग्ला तिराहा – ठगडा बांध ओवर ब्रिज के नीचे-जेल तिराहा-गांधी तिराहा-पटेल चौक-गंजपारा-पुलगांव चौक-शिवनाथ नदी ब्रिज-अंजोरा बाईपास-राजनांदगांव से होकर डोगरगढ़ जायेगें।

🔸 दर्शन के लिए जाने वाले पदयात्रियों से अपील-

▫ पदयात्री अपने बैग में रेडियम स्टीकर लगाकर चले एवं रिफ्लेक्टिव कपडे पहने डार्क कलर का कपडा ना पहनें ताकि वाहन चालक को आप आसानी से दिखाई दे सकें।

▫ सड़क के एकदम किनारे बांये ओर चले वाहन चलने वाले सडक पर ना चले ताकि दुर्घटना से बच सकें।

▫ देर रात यात्रा प्रारंभ करने से बचें।

▫ प्रशासन द्वारा निर्धारित पदयात्रा मार्ग पर ही चले।

▫ पदयात्रा के दौरान सड़क पर विश्राम ना करे अन्यथा एक गंभीर दुर्घटना के शिकार हो सकते है।

▫ पदयात्रा मार्ग पर बांये ओर वाहन चल रहे होगें अतः सचेत एवं किनारे होकर पदयात्रा करें।

▫ हाईवे में सर्विस लेन का प्रयोग करे।

▫ बायपास मार्ग का प्रयोग न करें।

🔸 दर्शन के लिये वाहन से जाने वाले वाहन चालकों से अपील-

▫ देर रात यात्रा करने के बचे!

▫ अधूरे नींद (अनिंद्रता) में वाहन ना चलाये।

▫ वाहन में क्षमता से अधिक सवारी ना बैठायें।

▫ शराब एवं किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन ना चलाये।

▫ सड़क पर वाहन पार्क ना करें।

▫ कुम्हारी से डोगरगढ़ तक वाहनों का रूट निर्धारित किया गया है अतः निर्धारित डायवर्सन मार्ग का प्रयोग करें।

▫ रात्रि के समय वाहन लोबीम (डिपर) पर चलायें।

▫ पदयात्री थके होने के कारण कई बार असुरक्षित हो जाते है अतः आप सतर्कतापूर्वक वाहन चलाये और दुर्घटना से बचें।

▫ माल वाहन में सवारी न बैठाये।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!