बिलासपुरछत्तीसगढ़

यात्रीगण कृपया ध्यान देवें… रायपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, कुछ परिवर्तित मार्ग से तो कुछ चलेंगी देरी से, देखें लिस्ट

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर रेलवे ने 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट डाइवर्ट भी किए गए हैं। वहीं, कुछ ट्रेनें ऐसी भी है जो देरी से रवाना होगी। दरअसल, रायपुर मंडल के सिलयारी-मांढर सेक्शन में रेलवे ब्रिज नं. 403 पर स्लैब रिप्लेसमेंट व दाधापारा-बिलासपुर सेक्शन के मध्य गर्डर लांचिंग कार्य के लिए ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इसके कारण ये ट्रेनें प्रभावित रहेगी।

29 जून को रहेंगी रद्द यह ट्रेनें-

*बिलासपुर से रवाना होने वाली ट्रेन 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।

*रायपुर से रवाना होने वाली ट्रेन 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी।

*रायपुर से रवाना होने वाली ट्रेन 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।

*बिलासपुर से रवाना होने वाली ट्रेन 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।

*बिलासपुर से रवाना होने वाली ट्रेन 68734 बिलासपुर-गेवरारोडमेमू रद्द रहेगी।

*गेवरारोड से रवाना होने वाली ट्रेन 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।

देरी से रवाना होंगी ये ट्रेनें-

*28 जून को ट्रेन 18241दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना होगी।

*28 जून को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।

*28 जून को गाड़ी संख्या 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्स. 3 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।

*28 जून को गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा सीएसएमटी एक्स. 3 घंटे देरी से रवाना होगी।

*28 जून को गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी।

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें –

*28 जून को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी मार्ग होकर छपरा जाएगी।

*28 जून को गोंदिया से चलने वाली ट्रेन 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया नैनपुर-जबलपुर-कटनी मार्ग होकर बरौनी जाएगी।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!