छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर नगर निगम : नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति पर क्यों खड़ा हुआ विवाद ? पढ़े ख़बर

रायपुर। लगता है  जैसे कांग्रेस में विवादों का चोली दामन का साथ हो। विधानसभा हो या लोकसभा। अब तो नगर निगम रायपुर में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition in Municipal Corporation Raipur) की नियुक्ति को लेकर भी विवाद गहराने लगा है। हालात ये है कि नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस के पांच पार्षदों ने इस्तिफा दे दिया है।
इस विवाद को सुलझाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने अब कुरुद विधानसभा के पूर्व विधायक लेखराम साहू (Former MLA Lekh Ram Sahu) की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी और पूर्व विधायक प्रत्याशी सुनील महेश्वरी को सदस्य बनाए गए हैं।

यह कमेटी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस पार्षदों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत होंगे। इसके बाद तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी। बता दें कि कांग्रेस ने पहले संदीप साहू को नगर निगम रायपुर का नेताप्रतिपक्ष नियुक्त किया था। इसके बाद बागी होकर चुनाव जीतने वाले आकाश तिवारी को नेताप्रतिपक्ष बना दिया। आकाश को नेता प्रतिपक्ष बनाने से साहू समाज नाराज चल रहा है। वहीं कांग्रेस के 5 पार्षद भी इस्तीफादे चुके हैं।

Whatsapp Image 2025 05 02 At 9.55.17 Pm

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!