छत्तीसगढ़

रायपुर में वोट प्रतिशत कम होने पर किसको मिलेगा फायदा? जानिए किसकी बनेगी ‘शहर सरकार’

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई है.

EVM में नेताओं की तकदीर क़ैद हो गई है.

निकाय चुनाव में कौन बाजी मारेगा इसका फ़ैसला 15 फ़रवरी को मतगणना के दिन हो जाएगा, लेकिन वोटिंग के बाद क्या हलचल है?

शहर में किसकी सरकार बनेगी ये जनता ने बता दिया.

रायपुर – छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई है. EVM में नेताओं की तकदीर क़ैद हो गई है. निकाय चुनाव में कौन बाजी मारेगा इसका फ़ैसला 15 फ़रवरी को मतगणना के दिन हो जाएगा, लेकिन वोटिंग के बाद क्या हलचल है? शहर में किसकी सरकार बनेगी ये जनता ने बता दिया.

प्रदेश में 72.19% हुई वोटिंग

छत्तीसगढ़ में 72.19 प्रतिशत वोटिंग हुई. 73.07 प्रतिशत पुरषों ने वोटिंग किया और 71.66 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है. पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरिया जिले में 84.97 प्रतिशत वोटिंग हुई वहीं सबसे कम बिलासपुर में 51.37 प्रतिशत वोटिंग हुई.

10 नगर निगम में ऐसा रहा वोटिंग प्रतिशत

रायपुर नगर निगम में 52.75
दुर्ग- 68.08
राजनांदगाँव-75.80
जगदलपुर- 70.43
धमतरी- 76.00
बिलासपुर -51.37
रायगढ़-69.68
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर-69.27
कोरबा-64.04
अंबिकापुर – 64.85

इस चुनाव में BJP को फायदा – जनता

शहर में सरकार बनाने के लिए महिलाओं की जगह पुरषों ने ज़्यादा बड़चढ़ कर हिस्सा लिया है. समीकरण के हिसाब से माना जा रहा है कि राज्य में जिस पार्टी की सरकार होती है. वोटर उसी पार्टी के पक्ष में ज़्यादा जाते है. वहीं राजधानी रायपुर की बात करें तो रायपुर नगर निगम में पिछले 15 साल से कांग्रेस की सरकार रही है. विकास की धीमी रफ़्तार के कारण जनता में नाराजगी है. इस बार के चुनाव में बीजेपी का रास्ता आसान कर दिया है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी, पैरासूट प्रत्याशी और परिवारवाद के आरोप के चुनावी मैदान में उतरना जीत के लिए रास्ता मुश्किल साबित हो रहा है.

कहीं कांटे की टक्कर, तो कहीं BJP को बढ़त

पूरे प्रदेश में बीजेपी को बढ़त मिलती हुई दिख रही है, लेकिन कई सीटों पर कांटे की टक्कर है, लेकिन मतगणना से पहले ही दोनों पार्टी जीत के दावे कर रहें है पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव व्यवस्था पर सवाल उठाए है, उन्होंने कहा है परिसीमन और EVM में खराबी के कारण समस्या हुई है, इस कारण लोग घर से बाहर नहीं निकले. इसके अलावा बीजेपी ने लोगों को चुनाव में डराने का काम किया. वहीं कांग्रेस के आरोप पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा कांग्रेस के आरोप से एक बात और सिद्ध होती हैं कि कांग्रेस हार मान चुकी है, और मतगणना से पहले कांग्रेस हार मान चुकी है और इसलिए इस प्रकार के आरोप लगा रही है. भारतीय जनता पार्टी सभी निकाय निश्चित रूप से जीत रही है क्योंकि क्योंकि 5 साल में जैसी दुर्दशा कांग्रेस के कार्यकाल में हुई है जनता इससे त्रस्त थी.

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!