US Presidential Election Voting Day:अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए आज मतदान का दिन! ट्रम्प या कमला…कौन जीतेगा व्हाइट हाउस की रेस? पढ़े खबर
अमेरिका में प्रारंभिक और डाक से मतदान पर नजर रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब’ के अनुसार, रविवार तक 7.5 करोड़ से अधिक अमेरिकी लोग अपने वोट डाल चुके हैं.
अमेरिका – आज अमेरिका में करोड़ों लोग मतदान करके अपना नया राष्ट्रपति चुनेंगे. अमेरिका में अगले 4 वर्षों तक किसकी सत्ता होगी, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की या डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस की. आज ये तय होगा कि क्या अमेरिका इतिहास रचेगा, क्या पहली बार अमेरिका में कोई महिला राष्ट्रपति बन पाएगी या फिर डोनाल्ड ट्रंप सबसे बड़ा कमबैक करेंगे और 4 सालों के बाद एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे.
अमेरिका के सभी 50 राज्यों में वोटिंग होगी. डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है. भारतीय समय के मुताबिक शाम 4 बजे से अमेरिका में मतदान शुरू होगा. अमेरिका चुनाव में वोटिंग से पहले FBI अलर्ट है. चुनाव में खतरे को देखते हुए FBI ने कमांड पोस्ट बनाई है. वाशिंगटन, डीसी में इलेक्शन कमांड पोस्ट तैयार की गई है.80 लोगों का स्टॉफ 24 घंटे चुनावी गतिविधियों की निगरानी करेगा. वोटिंग से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हम एक नई यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. मुझे आशा है कि अब जो भी होगा बेहतर होगा. जीत वही है जो लोगों के दिल में जगह बना ले.
वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक पेंसेल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप को कमला हैरिस पर 0.5 प्रतिशत की बढ़त मिली हुई है. वहीं, नॉर्थ कैरोलिना में मुकाबला बराबर का है. नेवादा में हैरिस को ट्रंप पर 0.8 फीसदी की बढ़त है. विस्कॉन्सिन में कमला को 0.4 प्रतिशत, जॉर्जिया में ट्रंप को 0.4 फीसदी और एरिजोना में ट्रंप को 0.1 प्रतिशत की बढ़त है. मिशीगन में कमला हैरिस को 0.1 फीसदी की बढ़त मिली हुई है
‘अमेरिका की महिलाएं कमला हैरिस को वोट देकर देंगी ट्रंप को जवाब’, जानें किसने कही ये बात
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को अमेरिका की सारी महिलाएं वोट करेंगी. मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने ये दावा किया. कमला हैरिस ने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने डेट्रॉइट में एक रैली के दौरान कहा कि अमेरिका की हर उम्र और हर पार्टी की सभी महिलाएं डोनाल्ड ट्रंप को एक बड़ा संदेश देंगी. चाहे वो इसे पसंद करें या ना करें.
कमला हैरिस की जीत के लिए भारत के इस गांव में क्यों हुई पूजा?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं. उनकी मां 19 साल की उम्र में अमेरिका गई थीं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारत के तमिलनाडु के एक गांव में कमला हैरिस की जीत को लेकर पूजा की गई. तमिलनाडु के थुलासेंद्रापुरम में करीब एक सदी पहले कमला हैरिस के नाना पीवी गोपालन का जन्म हुआ था
ट्रंप ने की जल्द चुनाव नतीजे घोषित करने की मांग
पेंसेल्वेनिया के पिट्सबर्ग में रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द से जल्द चुनाव नतीजे घोषित करने की मांग की. उन्होंने अमेरिकी समयानुसार 11 बजे तक नतीजे जारी करने की बात कही.