राजधानी भोपाल में शुक्रवार देर शाम से रात्रि तक शहर के कई हिस्सों में रूक-रूककर बारिश का दौर चलता रहा। दिन भर हल्के बादल, धूप और बौछारों के बाद शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदला। देर शाम को शहर में काले घने बादल छा गए और शहर के कई हिस्सों में झमाझम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान शहर में रात्रि 11.30 बजे तक 31 मिमी बारिश दर्ज की गई।
वहीं एमपी के कई जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से कुछ राहत मिल गई।
भोपाल के अलग-अलग हिस्सों में बारिश
शुक्रवार को बारिश का यह दौर भोपाल शहर के अलग-अलग हिस्सों में जारी रहा। कभी कोलार रोड, कभी नर्मदापुरम रोड, भेल तो कभी एमपी नगर और पुराने शहर में झमाझम बारिश हुई। रुक-रुककर बारिश का यह दौर देर रात्रि तक जारी रहा।
बारिश होने के बाद चार डिग्री गिरा तापमान
बारिश होने के बाद तापमान में 4 डिग्री की गिरावट आ गई। शाम 5:30 बजे जहां तापमान 28.4 डिग्री था, वहीं रात्रि 8:30 बजे तापमान 24 डिग्री पर पहुंच गया। बारिश से लोगों को गर्मी व उसम से थोड़ी राहत मिली। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला का कहना है कि इस समय दक्षिण पश्चिम मप्र में एक ऊपरी हवा का चक्रवात है, इसके कारण नमी आ रही है और अलग-अलग क्षेत्र में बारिश हो रही है।
अगले 24 घंटे में यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के गुना, शिवपुरी और निवाड़ी में अगले 24 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-जबलपुर में बूंदाबांदी के आसार जताए हैं।
सीजन की आखिरी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून विदा हो रहा है। यह सीजन की आखिरी बारिश है। इसके बाद बारिश का मौजूदा सिस्टम कमजोर हो जाएगा और बारिश का दौर भी थम जाएगा।
आज यहां निकलेगी धूप
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार 28 सितंबर को अनूपपुर, डिंडौरी और बालाघाट में धूप निकलेगी। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के कई जिले हल्की बारिश से भीगेंगे। इस दौरान गरज-चमक की स्थिति भी बनी रहेगी।