खास खबरछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपी

कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर!

 

दुर्ग (ग्रामीण) – दुर्ग ग्रामीण विधान क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों ग्राम उतई,कोसरिया समाज , रिसाली दशहरा मैदान नव युग गणेश उत्सव समिति, रुआबांधा राधा कृष्ण मन्दिर में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शामिल हुआ और भगवान् श्री कृष्ण, लड्डू गोपाल जी की विधि विधान से पूजा अर्चना किया और आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्रवासियों के सुख शांति और खुशहाली की कामना किया .

इस अवसर पर संबोधन में विधायक ललित चंद्राकर ने समाज के सदस्यों को जनमाष्टमी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण यादव समाज के आराध्य हैं। समाज द्वारा आज श्रीकृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर सुंदर शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। भगवान कृष्ण के विभिन्न रूपों में हम दर्शन करते हैं। उनसे प्रेरणा ग्रहण करते हैं। छत्तीसगढ़ में हमारा उद्देश्य सभी समाजों को बढ़ावा देना है। प्रदेश के निर्माण में सभी समाजों की भागीदारी हो.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाज से यादव समाज अध्यक्ष हरिश यादव, उपाध्यक्ष तेजराम यादव संरक्षक अश्वनी देवांगन,सचिव भूषण यादव हेमंत यादव ,वेदराम यादव, अंजोर यादव तेजराम यादव ,अजय, संजय लिकेश,मुकेश, दयालु, संतोषी, सारिका, गंगा नंदू रोशन , टीकू, इन्द्रमानी संजय, शत्रुहन आशीष,धनश्याम,रूपेश, खेलूं यादव ,भारतीय जनता पार्टी से ज़िला मंत्री रोहित साहू महामंत्री सोनू राजपूत रूपेश पारख, नरेन्द्र,साहू,नीलम गढ़े , माधो साहू खुबी राम साहू दुर्गा सेन, करण,सेन, सोहन रिगरी, चिंटू सिन्हा विमला कामडे, लता सोनवानी, संगीता रजक, सीतल, चंदू देवांगन, सरोज साहू, सतीश चंद्राकर, हुबलाल चंद्राकर, कुन्ती साहू,पापा लाल रिगरी, मोहन साहू भगवती विश्वकर्मा, राम प्रसाद यादव, दुर्गा प्रसाद, भगवती विश्वकर्मा, दानेश्वरी देशमुख, भीमचंद सिन्हा पार्षद, लक्ष्मीनारायण साहू, ओ. पी.चंद्राकर तुलूराम साहू कांति साहू केशव साहू वैभव देवांगन, भूषण वर्मा, पीयूष गभीर भूपेंद्र गुरू परख,मोहन यादव, ममता चंद्राकर,, संगीत रजक सांसद प्रतिनिधी पप्पू दीपक चंद्राकर पार्षद सुनंदा चंद्राकर पार्षद मनीष यादव पार्षद धर्मेन्द्रभगत, अध्यक्ष शेखर यादव, उपाध्यक्ष तामेश साहू , विजेश कश्यप,सचिव, सुमित सिंग, जितू भगत आदर्श सिंग गिरीश कोसले पूनम सपहा आंचल यादव,मंडल महामंत्री दशरथ साहू पार्षद मनीष यादव राकेश त्रिपाठी जग्गू यादव जीवन यादव पुनीत यादव उमेश यादव,राजकुमार जैन वेद प्रकाश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button