छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेष

दुर्ग में फुटपाथी दुकानदारो की चल रही मनमानी, जिला अस्पताल मरचुरी मार्ग से एक बार फिर हटाये गये फुटपाथी दुकानदार ।

दुर्ग- नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर राजस्व विभाग एवं अतिक्रमण दस्ते ने मंगलवार को एक बार फिर नाना-नानी पार्क,राजेन्द्र पार्क चौक सहित पटेल चौक से उतई चौक,गांधी प्रतिमा के आस पास के अलावा जिला अस्पताल मरचुरी मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।सुबह से शुरू हुई कार्रवाई दोपहर तक जारी रही।सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर द्वारा सहायक अतिक्रमण प्रभारी चंदन मनहरे,विनीत वर्मा एवं तोड़ूदस्ता अमला के साथ जिला अस्पताल मार्ग में स्थित लगभग दो दर्जन से अधिक ठेला व गुमटियों को हटाया। इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को दोबारा दुकान न रखने की नसीहत दी।अचानक हुई कार्रवाई से फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई दुकानदार कार्रवाई के डर से अपनी दुकान को छोड़कर गायब हो रहे थे।अधिकारी शुभम द्वारा
बताया गया कि जिला अस्पताल के बाजू मरचुरी मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दो से तीन बार की जा चुकी है। लेकिन कार्रवाई होने के कुछ ही दिन बाद ये दुकानदार दोबारा अपनी दुकानें उसी स्थान में जमा लेते है।उन्होंने कहा जाम से नागरिको को मिलेगा निजात।उन्होंने बताया गया कि जिला अस्पताल मार्ग में फुटपाथी दुकानदारों की वजह से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी। जिसके कारण जिला अस्पताल से मरीजों को लेकर जाने वाली एम्बुलेंस सहित कई गाड़िया घंटे फंसी रहती थी।जिसकी वजह से मरीजों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता था।बताया गया कि आज 33 जगहों से अतिक्रमण हटाया गया,साथ ही जिला अस्पताल के पास 20 साल पुराना अतिक्रमण हटाया गया।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button