
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में कार्यरत जिसमें अभी इस वित्तीय वर्ष आज सभी पंचायत ग्राम सभा के माध्यम से रोजगार दिवस आयोजित किया गया। मनरेगा में 13480 मजदूर कार्यरत है कुल निर्माण 661 कार्य में 266 ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्य चल किया जा रहा है। मनरेगा से रोजगार के अधिकार व शिकायत निवारण संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही वर्ष के दौरान निर्माण कार्याे की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अधिक से अधिक श्रमिकों को मनरेगा अंतर्गत रोजगार प्राप्त करने पर भी जानकारी दी गई। ज्ञातव्य है, कि विकासखण्ड पंचायतों में श्रममूलक पर्याप्त कार्य स्वीकृत है, जिसके तहत मांग अनुसार निरंतर श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
मजदूरो का 15 दिवस बैक खाते के माध्यम से भुगतान की रोजगार दिवस में विस्तार से जानकारी दी गई। गौरतलब है कि योजना के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2022-23 पंजीकृत परिवार 1,19,198 कुल परिवार है। जिसमें से 1,79,780 परिवारों को रोजगार दिया जा चुका है। 20 लाख 55 हजार मानव दिवस सृजित किया गया है। वर्तमान में वृक्षरोपण कार्य, पशु शेड, नवीन पंचायत भवन, आंगनबाडी, उचित मूल्य की दुकान, गौठान में शेड नरवा कार्य, निर्माण इत्यादि कार्य निरंतर चल रहे ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन ने बताया गया रोजगार दिवस के अवसर पर मनरेगा के माध्यम से अधिक संख्या में ग्रमीण परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उदेश्य से विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य में इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला दुर्ग में जिला दुर्ग में 4910.17 लाख मजदूरी पर व्यय किया गया जो कि व्यय का 75.51 प्रतिशत प्राप्त किया गया है। 302 परिवार को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध किया गया है। प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (NRM) 88.45 प्रतिशत एवं कृषि के विकास 80.57 प्रतिशत कार्य किया गया है।