महतारी वंदन योजना की 5वीं किश्त आज होगी जारी, 70 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे पैसे ! पढ़े ख़बर
महतारी वंदन योजना की 5वीं किश्त जारी होने वाली है, इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि महतारी वंदन में सरकार की नियत साफ नहीं है. चुनाव को देखते हुए योजना की राशि दी गई.
आज महतारी वंदन योजना की पांचवी किश्त जारी होगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करीब 70 लाख महिलाओं के खाते में राशि जारी करेंगे. हितग्राहियों के खाते में 653 करोड़ 84 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी.
70 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे पैसे
बता दें कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिला को एक हजार रुपये देने की घोषणा की थी. वहीं सरकार बनने के बाद विष्णु साय सरकार ने करीब 70 लाख महिलाओं को 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी की थी. आज इस योजना की पांचवी किस्त जारी होने वाली है.
महतारी वंदन में सरकार की नियत साफ नहीं – दीपक बैज
महतारी वंदन योजना की 5वीं किश्त जारी होने वाली है, इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि महतारी वंदन में सरकार की नियत साफ नहीं है. चुनाव को देखते हुए योजना की राशि दी गई. अब नगरीय निकाय के चुनाव के लिए किश्त जारी कर रहे है. चुनाव के बाद सरकार पात्र हितग्राहियों को अपात्र कर नाम काटने का काम करेगी.