दुर्ग- आज गुरुवार को जिला चिकित्सालय दुर्ग में गंभीर फिमेल सर्जिकल मरीज सन्यासी अम्मा 79 वर्ष को पांच यूनिट बी नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता थी जिसमें तीन यूनिट ब्लड लग चुका है और दो यूनिट बी निगेटिव ब्लड की आवश्यकता थी। ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल और रेडक्रास सोसायटी के प्रबंधकारनी सदस्य दिलीप ठाकुर के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर जसप्रीत सिंग ने द्वितीय बार बी निगेटिव ब्लड और बिरेन्द्र मिश्रा 63 वर्ष ने 30 वीं बार अपना बहुमूल्य रक्त बी निगेटिव दान किया हैं। नाना को रक्तदान करते देख बिरेंद्र मिश्रा के नाती अनंत शर्मा ने भी ओ पाजिटिव ब्लड बड़े उत्साहित होकर पहली बार रक्तदान किया और मरीज की जान बचाई ।
बल्ड डोनेट करने के बाद बिरेंद्र मिश्रा ने बताया की मेरी बेटी की वैवाहिक सालगिरह था, इस अवसर पर हमे कुछ न कुछ दान करना ही था तो हमने सोचा रक्तदान से अच्छा ओर कोई दान नही हो सकता था । इस अवसर पर ब्लड डोनेशन में जीवन दीप समिति के सदस्य प्रशांत डोनगांवकर, सतीश चंद्र सुराना, काउंसलर एंथोनी, नर्स श्रीमती सती गुप्त, लैब टेक्नोलॉजीस्ट रोशन सिंह, लैब इंचार्ज रूपेश लैब टेक्नीशियन महेन्द्र चंद्राकर, कुसुम चंद्राकर, हिमांशु चंद्राकर, माला देशमुख आदि उपस्थित थे। विषम परिस्थितियों में रक्तदान करने वाले ऐसे रक्तदाताओ का सम्मान के साथ उनका आभार व्यक्त किया गया।