छत्तीसगढ़राजनांदगावरायपुर

राजनांदगांव महासमुंद एवं कांकेर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को होगा मतदान! पढ़े खबर

– 5284938 मतदाता अपने मतों का करेंगे प्रयोग

रायपुर – लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद एवं कांकेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल तीन लोकसभा क्षेत्रों के 5284938 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।

निर्वाचन सदन में आयोजित पत्रकारवार्ता में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि कुल लोकसभा तीन के अंतर्गत क्रमांक 6 राजनांदगांव, 9 महासमुंद एवं 11 कांकेर में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे के मध्य मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। उक्त निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 6567 जिनमें दो सहायक मतदान केंद्र राजनांदगांव में 2330 महासमुंद 2147 एवं कांकेर में 2090 में मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।

द्वितीय चरण के तीन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत राजनांदगांव क्षेत्रों की संख्या 8 क्रमश: पंडरिया 71, कवर्धा 72, खैरागढ़ 73, डोंगरगढ़ 74, राजनांदगांव 75 डोंगरगांव 76, खुज्जी 77 एवं 78 मोहला मानपुर क्षेत्र सम्मिलित होंगे। इसी तरह महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 39 सरायपाली, 40 बसना, 41 खल्लारी, 42 महासमुंद, 54 राजिम, 55 बिंद्रानवागढ़, 57कुरुद एवं धमतरी 78 क्षेत्र सम्मिलित होंगे। कांकेर लोकसभा के अंतर्गत 79 अंतागढ़, 80 भानुप्रतापपुर, 81 कांकेर, 82 केशकाल, 56 सिहावा, 59 संजारी बालोद, 60 डौंडी लोहारा एवं 61 गुंडरदेही क्षेत्र शामिल होंगे। 2019 के मुकाबले इस बार तीनों लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में 7.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2019 की चुनाव में कुल मतदाता 4907, 489 थी वह बढ़कर 538493 हो गई है।

द्वितीय चरण में तीनों लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 330 संगतवारी मतदान केंद्र बनाए गये है जिनमें 25 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केंद्र एवं 117 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र बनाए गये हैं। 120 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाए गये हैं। चुनाव प्रचार 48 घंटे पूर्व बंद किया जा चुका है।

श्रमिकों के लिए 26 अप्रेल को सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। अनिवार्य सेवा श्रेणी में अधिसूचित 156 डाकपत्र प्राप्त हुए है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा तीनों लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया संपन्न करायी जाएगी। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। आयोग द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button