पोटिया चौक में शराब दुकान हटाने महिलाओ और वार्ड वासियों ने किया चक्का जाम जमकर की नारेबाजी….
दुर्ग. पोटिया चौक दुर्ग पर वार्ड वासियों के द्वारा आज आधे घंटा चक्का जाम कर दिया गया उनकी मांग है कि पोटिया शराब दुकान और डीपरापारा शराब दुकान को यहां से हटाया जाए।
2 दिन पहले ही पोटिया शराब दुकान के पास तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में एक युवती की मौत हो गई थी वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जिसको लेकर आज वार्ड वासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी किया साथ ही यहां संचालित शराब दुकानों को हटाने की मांग भी की है।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि इस रास्ते से गुजरना महिलाओं के लिए दुभर हो गया है छेड़खानी की शिकायत गंदे अपशब्दों का छींटा कशी महिलाओं को झेलना पड़ता है बच्चों को स्कूल आना जाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है ऐसे में शराब दुकान का रहना दुर्भाग्य जनक है जिसको तत्काल हटाना चाहिए।
पुलिस प्रशासन के पुलिस बल भारी मात्रा में तैनात थे वही जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार ख्याति नेताम उपस्थित थी जिनके आश्वासन पर चक्का जाम खत्म किया गया व चेतावनी दिया गया कि अगर शराब दुकान नहीं हटता है तो पुनः उग्र प्रदर्शन और चक्का जाम किया जाएगा।
चक्का जाम में भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर सुरेंद्र परिहार पूर्व वार्ड पार्षद सविता साहू, लक्ष्मी साहू, नूतन साहू, देहूती गोस्वामी, अमर बाई, सवाना जांगड़े, कला बाई, तंडेका शैल साहू, तरीका साहू, गायत्री साहू,आरती चंद्राकर. नारायणी साहू. मधु जैन. माया अमृत रेखा साहू सरिता देशमुख,सुनेती साहू व युवा और अन्य वार्ड वासी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे.