नई दिल्ली – ऐप के जरिए सट्टेबाजी और सूदखोरी पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्र सरकार ने 232 चीनी ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है। इनमें 138 सट्टेबाजी और 94 लोन के ऐप शामिल है। गैर-कानूनी तरीके से चीन से जुड़े हुए हैं। लोगों को मनी लॉन्डिंग, सट्टेबाजी और सुदखोरी में फंसाने तथा उनके साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया. इनमे 138 एप्प्स चाइना के है बाकी 94 ऐप्स भी अप्रत्यक्ष तौर पर चीन से जुड़े हुए हैं.
गृह मंत्रालय की सिफारिश पर आइटी मंत्रालय ने सट्टेबाजी, जुआ, सूदखोरी व गैर-कानूनी तरीके से लोन देने वाले ऐप्स को ब्लॉक करने के आदेश जारी की है यह एप्स देश की आर्थिक स्थिरता के लिए खतरा थे। देश की संप्रभुता व अखंडता के साथ खिलवाड़ की पुष्टि के बाद आइटी अधिनियम के तहत ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश जारी किया गया।
वसूली की शिकायत पर हुई कार्रवाई –
धोखाधड़ी का शिकार लोगों ने ऐप्स के जरिए कम राशि का कर्ज लिया था। चीन में बैठे लोगों ने कुछ भारतीयों को ऐप्स को ऑपरेट करने के काम पर लगा रखा है। ये लोग कर्ज लेने वालों से जबरन वसूली के साथ उनका उत्पीड़न कर रहे थे।
एडवाइजरी जारी –
कई ऐप्स स्मार्टफोन पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि सट्टेबाजी वाले ऐप व गेम स्वतंत्र लिंक या वेबसाइट से डाउनलोड किए जा रहे हैं। सूचना- प्रसारण मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि सट्टेबाजी व जुआ देश के अधिकांश हिस्सों में अवैध है. इन ऐप्स के साथ उनके सरोगेट विज्ञापन भी गैर-कानूनी हैं।