क्राइमदेश-दुनिया

मंत्री पर फायरिंग करने वाले ASI ने कबूल किया गुनाह, मारने के इरादे से चलाई थी गोलियां ।

ओडिशा – ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की हत्या के आरोपी एएसआई गोपाल दास ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। क्राइम ब्रांच के एडीजी अरुण बोथ्रा ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक और साइबर एक्सपर्ट को भी जांच में शामिल किया गया है। हमारी कोशिश होगी कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। वहीं, ASI गोपाल कृष्ण दास को सेवा से भी बर्खास्त कर दिया गया है। क्राइम ब्रांच ADG ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी ASI गोपाल कृष्ण दास के पास से एक 9 एमएम पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल हैंडसेट ज़ब्त की है। ज़ब्त सामान को बैलिस्टिक परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।

मारने के इरादे से चलाई गोली –

झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर के पास ही मंत्री को पुलिसकर्मी ने गोली मारी थी। ब्रजराजनगर पुलिस स्टेशन में गोपाल दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस एफआईआर में लिखा है कि आरोपी ने ओडिशा के मिनिस्टर पर गोलियां चलाई, जिसमें उसका इरादा उन्हें मारने का था। एफआईआर में लिखा है कि एएसआई गोपाल दास को ट्रैफिक क्लीयर करने के लिए तैनात किया गया था। लेकिन मंत्री के पहुंचते ही उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से मंत्री पर फायर किया।

मंत्री का पूर्व PSO था आरोपी –

एफआईआर में यह भी पता चला है कि एएसआई गोपाल कृष्ण दास, मंत्री का पूर्व पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर था। उसे नब किशोर का पीएसओ बनाया गया था जब वह कांग्रेस से विधायक थे। इसके बाद गोपाल दास फिलहाल गांधी नगर आउटपोस्ट में पदस्थ था। अब आरोपी ASI गोपाल कृष्ण दास पुलिस हिरासत में है और उसे आगे के पुलिस रिमांड के लिए अदालत भेजा जाएगा।

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!