
दुर्ग। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक-3 के पार्षद एवं नगर निगम दुर्ग के वृत प्रभारी नरेंद्र बंजारे के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पार्षद के मोबाइल पर व्हाट्सएप से ई-चालान का लिंक भेजा गया था। लिंक पर क्लिक करते ही उनके बैंक ऑफ इंडिया खाते से 89,500 रुपए पार हो गए। मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।