छत्तीसगढ़

हेलीकॉप्टर देखने के चक्कर में ग्रामीणों को पड़े डंडे, ग्रामीणों ने तोड़ा सुरक्षा घेरा, सुरक्षा बलों ने बल प्रयोग करते हुए भांजी लाठी…पढ़े आगे की पूरी ख़बर

कोरबा – लोकसभा के जनपद पंचायत खड़गवां में सीएम विष्णुदेव साय की सभा में भीड़ बेकाबू हो गई.जिसके बाद पुलिस ने विवाद कर रहे ग्रामीणों पर लाठियां भांजी.इस घटना के बाद मौके पर पहुंच स्थानीय विधायक और मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने लोगों से माफी मांगी.

-सीएम की सभा में लाठी चार्ज 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की जनसभा जिले के हर क्षेत्र में हो रही है. शनिवार को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जनपद पंचायत खड़गवां में मुख्यमंत्री का जनसभा का आयोजन हुआ। वहीं मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को देखने के लिए गांव के ग्रामीण हेलीपैड पर जा रहे थे.

तभी प्रशासन की ओर से सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों पर डंडे बरसाएं. कई ग्रामीणों को इसके कारण चोटें भी आई है. इस दौरान भीड़ के बीच महिलाएं भी मौजूद थीं.उनको भी चोट लगी। सुरक्षा बलों ने भीड़ को काबू करने किया बल प्रयोग।

इस दौरान जब ग्रामीणों ने डंडे मारे जाने का विरोध किया जब यह घटनाक्रम मंत्री जी के कानों तक पहुंची.जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ग्रामीणों के बीच पहुंचे और समझाईस देते हुए सभी से घटना के लिए माफी मांगी.लेकिन इस घटना के बाद अब ग्रामीणों ने वोटिंग को लेकर बहिष्कार करने की बात कही है.

ग्रामीण सुखित सिंह ने बताया कि गांव के जितने भी ग्रामीण थे सब हेलीकॉप्टर देखने के लिए हेलीपैड की ओर जा रहे थे। तभी सुरक्षा बलों ने उन्हें रोका.लेकिन ग्रामीण नहीं माने.इसी दौरान कई ग्रामीणों ने सुरक्षा घेरा तोड़ा और हेलीकॉप्टर के पास पहुंचे.जिसके बाद सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों पर डंडे बरसा दिए।

 

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button