सात संमुदर पार कर प्रेमिका को लेने आया प्रेमी : बाइक भगाते वक्त हुआ हादसा, अस्पताल में भर्ती ! पढ़े खबर
कांकेर : इश्क की आग कहां-कहां तक पहुंच सकती है। इस बात का अंदाजा तो कोई नहीं लगा सकता, ऐसा ही कुछ पोटगांव की रहने वाली युवती के साथ हुआ है। सात संमुदर पार करके आशिक अपनी प्रेमिका के लिए गुजरात से कांकेर तक आ गया। दोनों के बीच ऑनलाइन गेमिंग खेलते-खेलते प्यार हुआ और प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर बाइक में भागने लगा। बाइक से 14 सौ किमी दूरी तय की और पोटगांव से कांकेर पहुंचा, लेकिन इसी बीच युवक हादसे का शिकार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, परिजनों ने युवक और उसके दोस्त की जमकर पिटाई की है। लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि, इनकी पिटाई हुई है या यह एक हादसा था। क्योंकि जब युवकों से पूछताछ की गई तो पता चला कि, वे हादसे में घायल हुए हैं। फिलहाल परिजन अपनी बेटी को घर लेकर चले गए हैं।
युवती से कैसे हुआ संपर्क
उमेश भामरे नाम का युवक गुजरात के सूरत से ऑनलाइन गेम खेलता था। इसी बीच उसका संपर्क कांकेर जिलके पोटगांव की रहने वाली युवती से हुआ और दोनों ने इंस्टाग्राम आइडी को एक्सचेंज कर लिया। इसके बीद दोनों के बीच काफी बाते होने लगी और दोस्ती प्यार में बदलने लगी। इसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया तो प्यार में पागल युवक तुरंत गुजरात से पोटगांव के लिए आ गया और युवती को लेकर भागने का सोचा, लेकिन दोनों को परिजनों ने पकड़ लिया।
परिवार वालों ने पुलिस को दी जानकारी
इतना कुछ होने के बाद परिवार वालों ने पुलिस को पूरी जानकारी दी और अपने बेटी को घर लेकर चले गए। इधर, अस्पताल में भर्ती युवक का कहना है कि, वो उसे मार देंगे, मैं उसको यहां से लेकर जाऊंगा…