क्राइमदेश-दुनिया
श्रद्धा मर्डर केस: आरोपी आफताब को ले जा रही गाड़ी पर हमला… किसने किया और क्यू? पढ़े पूरी ख़बर।
नई दिल्ली 28 नवंबर 2022 – श्रद्धा मर्डर केस के मुख्य आरोपी आफताब की वैन पर दिल्ली में हमला हुआ है. दरअसल आरोपी आफताब एफएसएल कार्यालय के बाहर वैन में सवार होकर निकल रहा था, तभी 4-5 लोगों ने गाड़ी पर हमला कर दिया.हमला करने वाले शख्स ने बोला कि उसको दो मिनट बाहर निकालो, मार दूंगा.
रोहिणी की प्रशांत विहार थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों निगम गुर्जर और कुलदीप ठाकुर को देर रात गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को प्रशांत विहार थाने से ले जाकर स्पेशल स्टाफ के कार्यालय में रखा गया है। आरोपियों ने बताया कि वह पांच लोग आए थे। तीन लोग मौके से फरार हो गए। दोनों आरोपियों को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
आफताब की हत्या करना चाहते थे हमलावर –
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि हमलावर आफताब की हत्या करना चाहते थे। सभी आरोपी गुरुग्राम से आए थे। कुल हमलावर करीब 15 की संख्या में थे। हिरासत में लिए गए हमलावरों में से एक की पहचान निगम गुर्जर के रूप में हुई है। मौके से बरामद मारुति वैन को पुलिस की टीम किसी अन्य थाने में ले गई है।
दो हमलावर हिरासत में लिए –
हमला करने वाले खुद को हिंदू सेना का कार्यकर्ता बता रहे थे। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।