शिवनाथ में अवैध रेत खनन, और रोजगार गारंटी में राशि का दुरुपयोग करने वाले सरपंच के खिलाफ ग्राम वासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन….. जानिए कहां का है पूरा मामला

दुर्ग – जीवनदायिनी शिवनाथ नदी में अवैध रेत खनन से नाराज ग्राम पंचायत खाड़ा के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां सरपंच की मिलीभगत से अवैध रेत खनन का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने सरपंच पर फर्जी आबादी पट्टा वितरण, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को शह देने, सरकारी जमीन का निजी उपयोग और मनरेगा के कार्य में गड़बड़ी के भी आरोप लगाए और कलेक्टर ने मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की।
कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने 6 बिंदुवो पर शिकायत करते हुए सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत खाड़ा के आश्रित गाँव रूदा में 15 मार्च को अवैध रेत खनन का मामला पकड़ा गया था। ग्रामीणों ने एक चैन माउंट मशीन हाइवा गाड़ी लोडेड पकड़ा था। ग्रामीणों का आरोप था कि संरक्षण अवैध रेत खनन करवाकर गाँव के स्थाई संपत्ति का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसी प्रकार ग्राम रूदा के खसरा नंबर 437 रकबा 1.100 हेक्टेयर, खसरा नंबर 432 रकबा 0.11 हेक्टेयर में फजी आबादी पट्टा आवंटन किया गया है। वहीं खाड़ा के खसरा नंबर 13 एवं 43 में पद का दुरुपयोग करते हुए शासकीय भूमि में अपने निजी आय अर्जित करनें के लिए धान का फसल लगाया गया हैं। इसके अलावा शासकीय भूमि में अवैध रूप से कब्जा कराया गया है। ग्रामीणों ने सरपंच पर रोजगार गारंटी अधिनियम का उल्लंघन करतें हुए शासन के राशि का दुरूपयोग कर अपने चहेतों के नामों पर पैसा का आहरण का भी आरोप लगाया। शिकायत करने वालों में ग्राम सभा के सदस्य सुर्दशन सिंह, पुराण देशमुख, जगतपाल, हेमंत यादव, उत्तम कुमार, यवनेश साहू, देव प्रकाश, नेतराम साहू, लक्ष्मण सिंह, इन्दर लाल, नरेन्द्र देशमुख, ईश्वरी बाई शामिल थे।