ब्रेकिंग

शादी से हंसी खुशी लौट रहा था परिवार, खाई में गिरते ही कार के उड़े परखच्चे, देखते ही देखते ख़ुशी मातम में बदल गया, देखे तस्वीर

उत्तराखंड – विवाह समारोह से परिवार हंसी खुशी लौट रहा था कि तभी एक हादसे ने उनकी खुशियों पर ग्रहण लगा दिया। सोमवार को कोटद्वार लौट रही एक कार कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर सतपुली और गुमखाल के बीच कुल्हाड़ बैंड के समीप अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कोटद्वार बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी लोग कोटद्वार में लालपुर के निवासी हैं।

सोमवार दोपहर वे कार से कोटद्वार लौट रहे थे। कार दलबीर सिंह चला रहे थे। दोपहर करीब 1:30 बजे कुल्हाड़ बैंड के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सतपुली, गुमखाल पुलिस, एसडीआरएफ और ग्रामीणों ने घायलों को खाई से निकालकर 108 की मदद से हंस अस्पताल चमोलीसैंण (सतपुली) पहुंचाया।

दुर्घटना में दलवीर सिंह की सास बेलमती देवी (75) पत्नी माधो सिंह निवासी ग्राम रणस्वा पट्टी मवालस्यूं (एकेश्वर), उनकी पुत्रवधू प्रीति देवी (30 वर्ष) पत्नी अनूप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दलवीर के पोते अर्पित (6), पोती वामिका (7 माह), भतीजा सुरजीत (22 वर्ष) पुत्र राम सिंह ग्राम तछवाड़ और वह स्वयं भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को हंस अस्पताल चमोलीसैण में भर्ती कराया गया। दलवीर सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पहले कोटद्वार और यहां से ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों की मांग पर दोनों महिलाओं के शव पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार अस्पताल भेज दिए गए हैं।

 

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button