विनायकपुर तादुंला नदी एनीकेट में डूबे दोनों युवक का मिला शव, एस.डी.आर.एफ की टीम लगातार कर रहीं थी खोज, 18 घंटे बाद मिला दोनों दोस्तों का शव ।
अंडा – दुर्ग जिले ग्राम विनायकपुर में तादुंला नदी एनीकेट में गुरूवार को बाइक धोने के दौरान बड़ा हादसा हो गया था। बाइक धोने के दौरान दो युवकों का पैर फिसल गया और फिर नदी के तेज बहाव में बह गए । जिसके बाद एसडीआरएफ टीम की रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। डैम में बहे दो दोस्तों के शव को रेस्क्यू टीम ने खोज निकाला है। गुरुवार को 6 दोस्त स्टॉप डैम पहुंचे थे। बाइक धोने के दौरान ये हादसा हो गया था। घटना की सूचना के बाद गोताखोर की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया और 18 घंटे बाद शव को नदी से निकाल लिया गया।
मृतक युवक का नाम चुम्मन ठाकुर (20) पिता सतन ठाकुर और मिथलेश उर्प शिवम सोनी (18) पिता विक्की सोनी था। अंडा थाना प्रभारी अम्बिका प्रसाद ध्रुव ने बताया कि दोनों ग्राम अंडा के ही रहने वाले है। चुम्मन, मिथलेश और उसके चार दोस्त अंडा से कुछ दूर विनायकपुर के पास तादुंला नदी में बने एनीकेट की तरफ गए थे। एसडीआरएफ के हबीब रिजवी ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम विनायकपुर एनीकेट पहुंची। इसके बाद से वो लोग लगातार नदी के तेज बहाव में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर दोनों लड़कों को खोजा, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला था।
एसडीआरएफ की टीम ने शाम हो जाने से अपना रेस्क्यू ऑपरेशन बीच में ही रोक दिया। जिसके बाद 14 जुलाई को सुबह से फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसमें टीम को सफलता मिली। जिसके बाद दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जिसके बाद शव को उनके परिजनों को सौंपकर उनके गृहग्राम के मुक्तिधाम में दाहसंस्कार किया गया। बहुंत गमगीन माहौल में उनका अंतिम यात्रा निकाली गई पुरा में मातम छा गया हर व्यक्ति के आंख में आंसू था जिस तरह दोनों युवकों नदी में डुब जाने से निधन हुआ दो परिवारों को छोड़कर चले जाना एक दुख का विषय है।
प्रदेश के गृह गृहमंत्री और दुर्ग ग्रामीण विधायक ताम्रध्वज साहू ने इस घटना को दु:खद बताते हुए ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। गृहमंत्री और दुर्ग ग्रामीण विधायक ताम्रध्वज साहू ने लोगों से बरसात के मौसम में डेम और नदी-तालाबों का उपयोग करते समय बेहद सतर्क और सावधान रहने की अपील की है।