दुर्ग 2 अगस्त –
रस्तोगी कॉलेज में आवासीय छात्रावास में छात्राओं की उल्टी दस्त होने की शिकायत के बाद हाईटेक अस्पताल में भर्ती होने के मामले को लेकर आज एनएसयूआई ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इसमें एनएसयूआई ने मांग रखी कि जो भी इस प्रकरण में आरोपी है उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज में प्रशिक्षण ग्रहण करने आए छात्रों की कॉलेज प्रशासन की लापरवाही की वजह से अचानक तबीयत खराब हो जाने से 1 छात्रों की मौत हो गई और 60 से अधिक छात्र नेहरू नगर स्थित हाइटेक हॉस्पिटल में भर्ती है. इस मामले में एनएसयूआई ने कल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया, उनका कहना था कि इतनी बड़ी लापरवाही की जानकारी पुलिस प्रशासन शिक्षा विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग को कॉलेज एवं अस्पताल प्रशासन द्वारा जानकारी क्यों नहीं दी गई.
इतनी बड़ी समस्या को छुपा कर रखना कॉलेज एवं अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है अभी तक तो छात्रा अपनी जान गवा चुकी है इस मे जिनकी भी लापरवाही है उन पर एफ आई आर कर जांच की जाए