छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपी

भाजयुमो मैं अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ किया रोजगार कार्यालय का घेराव एवं तालाबंदी….. जाने आखिर क्या है कारण

दुर्ग – राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा युवाओं से की गई वादाखिलाफी व छलावा को लेकर एवं युवाओं को राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने से पहले प्रतिमाह 2500 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था परन्तु 4 साल 5 माह बीतने के बाद भी बेरोजगारी भत्ता न देना जिससे युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है इस जनहित के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न में दुर्ग जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव के नेतृत्व में रोजगार कार्यालय का घेराव व तालाबंदी किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजयुमो के प्रदेश सह प्रभारी दीपज्योति मुंडे, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई जिलाध्यक्ष बृजेश ब्रिजपुरिया, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ,सुरेंद्र कौशिक, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र नाग, भाजयुमो जिला प्रभारी अमित चोपड़ा, सह प्रभारी आदित्य भुतडा ,भाजयुमो जिला महामंत्री मनोज शर्मा, मुकेश सोनकर रहे | जनहित मुद्दे को लेकर किए गए घेराव व तालाबंदी कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ और भाजयुमो नेताओं के द्वारा प्रदेश सरकार की की गई वादाखिलाफी कड़ी भर्त्सना करते हुए युवाओं को तत्काल बेरोजगारी भत्ता देने और रोजगार के नए अवसर सृजन करने की मांग की गई |

इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश सह प्रभारी दीप ज्योति मुंड ने संबोधित करते हुए कहा कि यह स्पष्ट होता है कि ये सरकार पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त है उन्होंने कांग्रेस सरकार के वादा को याद दिलाया व युवाओं को जल्द से जल्द बेरोजगारी भत्ता देने के लिए चेतावनी दी एक और प्रदेश की निजी संस्थानों से दिल का कोई अता पता नहीं उनसे सर्वे कराकर प्रदेश सरकार या दावा करती है कि प्रदेश में बेरोजगारी दर अन्य प्रांतों से बहुत कम है पर प्रदेश के पंजीकृत शिक्षित 1800000 बेरोजगार के दूसरे राज्यों से या दूसरे ग्रह से आए हैं उनके लिए रोजगार के अवसर सृजन नहीं कर पा रही है तो दूसरी ओर इन्होंने अपनी घोषणापत्र में प्रतिमाह युवाओं को बेरोजगारी भत्ता ₹2500 देने की बात की 4 साल से भी अधिक बीत जाने के बाद भी इन्होंने आज तक बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया और अब यह कुंभकरण नींद से जाग कर बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे हैं और जो नियम कानून बेरोजगारी भत्ता के लिए उन्होंने अभी बनाया वह तो जो खानदानी बेरोजगार होगा उसे ही प्राप्त हो पाएगा युवा मोर्चा युवाओं से जुड़े इस जनहित के मुद्दों को लेकर उनके साथ खड़ा है

भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने इस अवसर पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि राज्य की भूपेश सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता नही दिये जाने पर आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा व अभी रोजगार कार्यालय का घेराव एवम तालाबंदी किया गया आगे भूपेश बघेल सरकार की कैबिनेट मंत्री व उनकी विधायकों का आवास घेराव व तालाबंदी किया जाएगा संपूर्ण भारतीय जनता पार्टी युवाओं के साथ खड़ा है युवा मोर्चा के आज के सफल आयोजन के लिए मैं सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बधाई प्रेषित करता हूं

भाजयुमो जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव ने भूपेश सरकार द्वारा 10 लाख युवाओं को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गयी थी लेकिन आज तक किसी भी युवाओं को न बेरोजगारी भत्ता मिला न रोजगार मिला जिससे युवा परेशान होकर हताश हो रहे है व युवाओं से की गई वादाखिलाफी को लेकर राज्य की भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

मंडल भाजपा अध्यक्ष डाॅ. सुनील साहू, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष नवीन सिंह पवार, राहुल तिजिल सिंह,

,केवल देवांगन, मुकेश बेलचंदन, जितेन्द्र साहू, सानिध्य चन्द्राकर, मंत्री रितेश शर्मा, नेकेश्वर चंदेल, गोपू पटेल, राजा बैरागी, उल्लेख साहू, हर्ष चंदेल, राहुल भट्ट कोषाध्यक्ष नितेश जैन

सह कोषाध्यक्ष प्रशांत

अग्रवाल बालक कृष्ण यादव सह कार्यालय मंत्री हार्दिक भोई रवि साहू ,भूपेश शाह, हर्षित अग्रवाल ओमकार कौशिक, अनिकेत यादव राकेश राजपूत तेजेश्वर चंदेल कन्या शक्ति संयोजिका कुमारी प्रिया साहू, नम्रता

बंसोड़, सुरेन्द्र देशमुख, नवीन साहू, प्रकाश साहू गुलशन दिल्लीवार, भूपेन्दर साहू , वेदान्त बाग , मनोज वर्मा,भूपेन्दर सोनी, कमल साहू, प्रवीण सिंहा , आदर्श शर्मा, मयंक शर्मा, महेश श्रीवास, धनेश्वर यादव, दिनेश यादव, विशाल शर्मा, शिवा विश्वकर्मा, मंयक ठाकुर, मयंक गुप्ता, अभिषेक सिंह , राकेश यादव, हेमन्त गोयल,अविनाश राजपूत, बंटी राजपूत, नवीन साहू, लिकेश्वर देशमुख, गिरेश साहू, पुरन देशमुख, भुपेन्द्र साहू,

प्रशांत ढिमर प्रमोद सिंह नामदेव, राहुल सोनकर, प्रेमचंद जैन, राहुल देवांगन, कमलेश साहू, दीपक निर्मलकर, पुनीत बाघमार, अनिल साहू, प्रवीण यदु, वैभव देवांगन, ईशान शर्मा, करण सेन, दानेश्वर यादव ,मनीराम निषाद, पार्वती पंडित, संजु मुंगरी, राजा स्वर्णकर, सुरज देशमुख, दिनेश पटेल, गौरव शर्मा, तेखन

सिन्हा शुभम मानिकपुरी, राहुल उमरे, भोला पटेल, पंकज पटेल, राजेन्द्र पटेल, ईश्वर पटेल, अक्षत सिंह इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थें।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button