* रायपुर, भिलाई में चल रही है इन्कम टैक्स टीम की छापेमारी
रायपुर। पूर्व खाद्य मंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित आवास पर आईटी की टीम ने सुबह दबिश दी है।
कोयला घोटाले के सूत्रधार सूर्यकांत तिवारी की डायरी में श्री भगत का नाम है। चावल घोटाले और कस्टम मिलिंग घोटाले में भी अमरजीत भगत का नाम उजागर हुआ है। इनके अतिरिक्त भिलाई के बिल्डर अजय चौहान, भिलाई के पंचवटी सोसायटी निवासी एसके केजरीवाल के घर पर भी आईटी कार्रवाई चल रही है। रायपुर के राजीव नगर निवासी चंद्रभान शेरवानी समेत, ला विस्टा सोसाइटी निवासी कारोबारी अमर होरा के घर आईटी की टीम ने छापा मारा है। तेलीबांधा में संदीप जैन के ठिकानों पर भी रेड पड़ी है।