पुलिस ने छापा मार कर कबाड़ी के गोदाम से जब्त किया नैनो कार, बाइक के पार्ट्स, ट्रकों के कटे हुए पार्ट्स और स्क्रेप से लोड तीन ट्रक, पढ़े कहाँ का है मामला .
भिलाई. जामुल थाना क्षेत्र में स्थित ललित कबाड़ी के गोदाम में क्राइम ब्रांच एवं जामुल पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की। कबाड़ी ललित मौके से फरार हो गया, लेकिन मैनेजर राकेश मिश्रा को दबोच लिया। गोदाम से नैनो कार, बाइक के पार्ट्स, ट्रकों के कटे हुए पार्ट्स और स्क्रेप से लोड तीन ट्रक जब्त किया है। जिसकी कीमत 60 ,00,000 रुपए बताया जाता है l
बुधवार देर शाम को अचानक एसपी जितेंद्र शुक्ला की निर्देश पर पुलिस कुरुद गोकुलनगर ललित कबाड़ी के गोदाम पहुंचे। जहां बड़ी ट्रके और कार खड़ी मिली। इसके अलावा बाइक,ट्रक, कार समेत अन्य वाहनों के पार्ट्स काटा जा रहा था। मौके पर काटे जा रहे वाहनों के दस्तावेज मांगे, लेकिन कबाड़ी के कर्मचारी उपलब्ध नहीं करा सकें। उन्होंने पूरी गोदाम को सील कर दिया।
कार्यवाई के लिए जामुल थाना को प्रकरण सौंप दिया। TI किशोर कौशले बताया कि बताया कि सीजी 07 सी 1765, सीजी 07 सी 6287 एवं सीजी 04 जेड डी 8727 में लोड कर रखा था तथा एक टाटा नैनो कार सफेद रंग का जिसमें नबर प्लेट नही है एक पुरानी
बाईक का चेचिस नबंर DFFBJA57001 एक सबमार्शियल का मोटर के सबंध में मौके में उपस्थित आरोपी राकेश मिश्रा पिता श्री राम मिश्रा उम्र 26 साल साकिन मिश्रा भवन, एस बी आई बैंक के पास, गदा चौक के पास, कोहका सुपेला भिलाई उपस्थित मिला जिसे उक्त ट्रक में लोड कबाड सामान के सबंध में पूछताछ कर धारा 91जा० फौ० का नोटिस दिया गया। आरोपी द्वारा लिखित में उक्त कबाड सामान एवं नैनो कार, पुरानी बाईक की चेचिस, सबमर्शियल पंप के सबंध में नोटिस में अपने पास किसी.प्रकार का कागजात रसीद नहीं होना लिखित में दिया।
मौके पर साक्षियों की उपस्थिति में ट्रक कमांक सीजी 07 सी 1765, सीजी 07 सी 6287 एवं सीजी 04 जेड डी 8727 को.जपत कर वाहनो मे लदे कवाड सामान को धर्मकांटा से कांटा कराया गया। ढक कमांक सीजी 07 सी 1765ए में 15,790 टन, कमांक सीजी 07 सी 6287 में 20 टन 600 एवं सीजी 04 जेड डी 8727 में 7.950 किलो जुमला कीमती 60,00,000 रूपयें को समक्ष गवाहों की.उपस्थिति में कब्जा पुलिस लिया गया। रात्रि होने से याड में सीलबंद कर सुरक्षार्थ रखा गया है। आरोपी के विरूद्व अपराध धारा का सबूत पाये जाने पर इस्तागासा कमांक 02 / 2024, धारा 41 (1+4) जा.फौ./379 भादवि कायम किया गया।
सम्पूर्व कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी की उपस्थिती मे थाना जामुल के द्वारा किय.गई ।
पुलिस अधिकारी अचानक दल बल के साथ पहुंचे । उन्हें देख हड़कंप मच गया। कबाड़ी ललित मौक से फरार हो गया। अन्य कबाड़ी दहशत में आ गए। अपनी-अपनी दुकानदारी बंद कर भाग खड़े हुए।