
रायपुर – रायपुर दक्षिण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विधायक बृजमोहन अग्रवाल का धुआंधार जनसंपर्क जारी है। उन्होंने चंगोराभाठा, वाल्मीकि नगर सुंदरनगर, महामाया नगर और नवजीवन सोसायटी में स्थानीय निवासियों के साथ बैठक की और शहर और प्रदेश के विकास के लिए भाजपा के साथ चलने को बात कही। इस दौरान चंगोराभाठा में शीतला माता मंदिर के पास बैठक में बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।इस दौरान अपने संक्षिप्त उद्बोधन में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद निरंतर उन्हें मिल रहा है फलस्वरुप मैं क्षेत्र के विकास का बेहतर काम कर पा रहा हूं। मेरा प्रयास रहता है कि विकासपरक सोच के साथ जन भावनाओं का सम्मान करते हुए आगे बढ़ा जाए। यही वजह है कि आज जनता का आशीर्वाद निरंतर मुझ पर बना हुआ है।