दुर्ग-भिलाई विशेष
देर रात तक परोसी जा रही थी शराब…चखना सेंटर में दुर्ग पुलिस की रेड: पुलिस को देख भागने लगे शराबी….
दुर्ग । दुर्ग पुलिस ने आज चखना सेंटर में रेड मारकर कार्रवाई की है। यह छापामार कार्रवाई दुर्ग पद्नाभपुर इलाके में संचालित होने वाले चखना सेंटर में की है। दुर्ग पुलिस लगातार देर रात तक गश्त करके इस तरह के संचालित होने वाले दुकानों व सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों को भी समझाइश दी जा रही है। वहीं खुले में शराब पीकर माहौल खराब करने वालों को भी बख्शा नहीं जा रहा है।
दुर्ग एसपी ने बताया कि, दुर्ग पुलिस की टीम ने चखना सेंटर में जाकर कार्रवाई की है। लगातार मॉनीटरिंग और गश्त की जा रही है। शहर में नशा सेवन कर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।