
दुर्ग – रेलवे में अवैध दारू तस्करी करते युवक हुआ गिरफ्तार युवक के पास से अंग्रेजी के 33 बोतल जप्त किए गए आरोपी के पास से नंबर 1 की 21 बोतल व बिना लेवल लगे 12 बोतल पकड़ा गया आरोपी का नाम विजय यादव कैलाश नगर निवासी बताया जा रहा है.
आरोपी अंबिकापुर से दुर्ग की ओर करता था शराब की तस्करी मामला आर पी एफ जीआरपीएफ की सयुक्त कार्यवाही की गई.