दुर्ग के जैन कपड़ा व्यवसाई ने घर में लगाई फांसी, पुलिस जुटी जांच में….

दुर्ग – कोतवाली थाना अंतर्गत कपड़ा व्यवसायी सुशांत जैन ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। व्यापारी के आत्मघाती कदम उठाने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।
कोतवाली दुर्ग पुलिस ने बताया कि बैगा पारा गोवर्धन चौक निवासी सुशांत जैन (33 वर्ष) अपने भाई के साथ जैन गली में पीको फाल की दुकान में काम करता था। सोमवार को दुकान पर नहीं गया। घर में अकेले रहने के दौरान सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच घर की किचन में सुशांत ने फांसी लगा ली।
पुलिस ने बताया कि मृतक की शादी नहीं हुई थी। कुछ दिनों से परिजनों से कटकर रह रहा था। पुलिस को सूचना करीब 12 बजे मिली। उस दौरान मकान का दरवाजा भीतर से बंद था। कमरे की तलाशी लेने पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। घटना की वजह जानने के लिए पुलिस मृतक के रिश्तेदार व दोस्तों से पूछताछ करेगी।
घटना स्थल से नहीं मिली कोई सुसाइड नोट –
बता दें घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिससे मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकें। मृतक सुशांत जैन के भाई ने पुलिस को बताया है कि ठीक से व्यापार न चलने के कारण मृतक सुशांत आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और इसी के चलते आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं पुलिस ने बताया कि बैगा पारा गोवर्धन चौक के पास रहने वाले सुशांत जैन (33) ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुशांत अपने बड़े भाई के साथ मिलकर दुर्ग की जैन गली में पीको फाल की दुकान चलाता था। लेकिन कुछ दिनों से ठीक से व्यापार नहीं चल रहा था। जिसके चलते उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी थी।
घर पर अकेला था सुशांत –
मृतक के भाई ने पुलिस को जानकारी दी है कि सुशांत कुछ दिनों से गुमसुम भी रहता था। उसकी अभी तक शादी नहीं हुई थी और वो अपने भाई के साथ रहकर ही व्यापार करता था। पुलिस के अनुसार सुशांत जैन सोमवार को दुकान पर भी नहीं गया था और घर पर अकेला ही था। दुकान न आने और फोन न उठाने पर उसका भाई उसे बुलाने गया, जहां उसकी लाश किचन में झूलती देखी। फिलहाल दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।