कलेक्टरखास खबरछत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

दुर्ग कलेक्ट्रेट बिल्डिंग का जल्द होगा रिनोवेशन, हेरीटेज व्यू के साथ आधुनिक भवन की सुविधाएं से होंगी लेस ।।।

 

 

दुर्ग 10 जनवरी 2023/ जिले के ऐतिहासिक कलेक्ट्रेट कार्यालय के रिनोवेशन का काम शीघ्र ही आरंभ होगा। रिनोवेशन कार्य में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि कार्यालय का हेरीटेज लुक किसी तरह प्रभावित न हो। इमारत में आधुनिक बिल्डिंग के अनुरूप सभी जरूरी सुविधाएं होंगी। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने इसका काम शीघ्र आरंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। साथ ही उन्होंने जिले में निर्माणाधीन सभी अधोसंरचनाओं के निर्माण की प्रगति के संबंध में समीक्षा की। दुर्ग शहर में ठगड़ा बांध और नगर चौपाटी आदि का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश उन्होंने दिये। साथ ही दिव्यांग बच्चों के लिए तथा बुजुर्ग लोगों के लिए प्रस्तावित भवनों की प्रगति की समीक्षा भी उन्होंने की। अगले सत्र से दुर्ग और भिलाई में प्ले स्कूल भी आरंभ होंगे, जिसमें प्राइवेट स्कूलों की तरह ही छोटे बच्चों की पढ़ाई के लिए आधुनिक सुविधाएं होंगी। साथ ही सेंट्रल लाइब्रेरी के निर्माण के लिए भी शीघ्र ही काम आरंभ हो जाएगा। कलेक्टर ने बैठक में सड़क मरम्मत पर हुई प्रगति की जानकारी भी ली तथा शीघ्रता से यह काम पूरा करने कहा। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई, श्री अरविंद एक्का, भिलाई निगम आयुक्त श्री रोहित व्यास, सहायक कलेक्टर श्री लक्ष्मण तिवारी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पौधरोपण का बना वर्किंग प्लान- कलेक्टर ने बताया कि वन विभाग द्वारा महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्लांटेशन का विस्तृत वर्किंग प्लान तैयार किया गया है। इसमें हर तालाब, सड़क किनारे, सरकारी भवनों की खाली जमीन आदि में लगने वाले पौधे और इनकी संख्या का प्लान किया गया है। इस पर शीघ्र ही कार्य आरंभ हो जाएगा। इसके चलते शहर में हरियाली का दायरा तेजी से बढ़ेगा।

शिवनाथ नदी के किनारे के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण का बनेगा प्रस्ताव- कलेक्टर ने बैठक में कहा कि शिवनाथ नदी के तटबंध काफी सुंदर है और लोगों की तफरीह के लिए बहुत खूबसूरत जगह है। इनके सौंदर्यीकरण के लिए कार्य किया जाएगा ताकि लोग सुकून से यहां समय गुजार सकें और शाम को मनोरंजन के लिए यहां पहुंचें।

कालोनी में बनाई जा रही वेलफेयर सोसायटी, बैठक लेकर कालोनियों के विकास के लिए बन रही कार्ययोजना- बैठक में कलेक्टर ने पूर्व के बैठकों में दिये गये निर्देशों के पालन की समीक्षा भी की। इंदिरा मार्केट को व्यवस्थित करने के अलावा नगरीय निकायों के बड़े बाजारों की व्यवस्था के लिए बनाये गये प्रस्तावों पर हुई प्रगति की समीक्षा भी की। साथ ही उन्होंने कालोनियों की वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आदि के बारे में भी पूछा। भिलाई निगम आयुक्त श्री व्यास ने बताया कि वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित है। वहां पर उनसे समस्याएं भी जानी जाएंगी, साथ ही कालोनी के विकास के लिए सहभागिता के साथ कार्य करने के लिए भी अपील की जाएगी।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button