
– छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल विस्तार की हलचल तेज है.
– जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त की शाम 4 बजे के बाद प्रदेश को 3 नए मंत्री मिल सकते हैं.
– वहीं इसे लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने BJP पर तंज कसा है.
– उन्होंने कहा कि कई बार BJP विधायकों ने सूट सिलवाकर रखे हैं.
रायपुर : छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल विस्तार की हलचल तेज है. जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त की शाम 4 बजे के बाद प्रदेश को 3 नए मंत्री मिल सकते हैं. वहीं इसे लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने BJP पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कई बार BJP विधायकों ने सूट सिलवाकर रखे हैं. इसके अलावा दीपक बैज ने भी इस मामले में निशाना साधा है.
कई बार BJP विधायकों ने सूट सिलवाकर रखे – भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल विस्तार की हलचल तेज है. नामों को लेकर भी चर्चा हो रही है. इसी बीच मंत्रिमंडल विस्तार को BJP सरकार पर निशाना साधा है. भूपेश बघेल ने कहा कि- मंत्रिमंडल विस्तार की बात सुनकर कान पक गए, कई बार बीजेपी विधायकों ने सूट सिलवाकर रखे.
दीपक बैज ने भी साधा निशाना
वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि सत्ता और संगठन में ठीकठाक नहीं चल रहा है. बीजेपी नेता अब खुलकर बोल रहे है. आधा दर्जन से ज्यादा नेता शूट सिलवा कर रखे है.
साय कैबिनेट विस्तार की हलचल तेज
18 अगस्त की शाम 4 बजे के बाद 3 नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण की जानकारी सामने आ रही है. आज CM विष्णु देव साय दुर्ग दौरे पर रहेंगे. यहां से शाम 4 बजे तक रायपुर लौट आएंगे. इसके बाद उनके कार्यक्रम को आरक्षित रखा गया है. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी आज दिल्ली दौरे पर जा रहे है. ऐसे में माना जा रहा है कि उनके दौरे से पहले नए मंत्री शपथ ले सकते हैं.
रेस में ये नाम आगे
नए मंत्री पद के लिए रेस में कई नाम आगे हैं. इनमें आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, दुर्ग से विधायक गजेंद्र यादव, महासमुंद जिले की बसना विधानसभा सीट से संपत अग्रवाल और अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल का नाम आगे है.
हरियाणा फॉर्मूले पर हो सकता है कैबिनेट विस्तार
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार में हरियाणा फॉर्मूला लागू होने की बात सामने आ रही है. बता दें कि हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह कुल 90 विधानसभा सीट हैं. जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए तब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली. यानी मंत्रिमंडल में CM नायब सिंह सैनी समेत कुल 14 मंत्री हैं.