छत्तीसगढ़ में तेजी से फ़ैल रहा आई फ्लू, संक्रमण से जिले के 50 से 60 प्रतिशत गांव प्रभावित, रहे सावधान
रायपुर – जिले में आई फ्लू का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रही है। जिला मुख्यालय सहित 50-60 प्रतिशत गांव इससे प्रभावित हैं। जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित सीएचसी व पीएचसी की ओपीडी में आई फ्लू के करीब एक हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए रोज पहुंच रहे हैं। वहीं निजी अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ लग रही है।
आपको बता दें कि शुरुआती दौर में स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों ने आई फ्लू को संज्ञान में नहीं लिया। इसके चलते जिले में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। दूसरे जिलों में कंजक्टिवाइटिस के मामले सामने आने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के कारगर कदम नहीं उठाए। जिले में संक्रमण फैलने के बाद गांवों में शिविर लगाना शुरू किया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक लेकर आई फ्लू के बढ़ते केस पर रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओपीडी में रोजाना विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीज पहुंच रहे रहे हैं। इसमें सर्वाधिक मरीज आई फ्लू, मौसमी बीमारी, स्किन समस्या के हैं। जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों और निजी अस्पतालों में भी मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं। बारिश फिर उमस भरी गर्मी से लोग मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। साथ ही लैबों में ब्लड टेस्ट आदि के लिए भीड़ लग रही है।
मौसम की वजह से बैक्टिरिया का खतरा बढ़ जाता है। इससे आंखों में कन्जक्टिवाइटिस, रेडनेस, आई फ्लू आदि की समस्या होने लगती है। कंजक्टिवाइटिस वायरस और बैक्टीरिया से फैलता है, जिसके चलते यह एक से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलता है।