छत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाई विशेषरायपुर

छत्तीसगढ़ में टमाटर की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड,अभी राहत के कोई आसार नहीं !

रायपुर : छत्तीसगढ़ में टमाटर की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़कर रख दिया है. राजधानी में टमाटर का रेट 200 रुपये किलो तक पहुंच गया है. इसके अलावा हरी मिर्च, धनिया और अदरक भी महंगे हो गए हैं. टमाटर की आवक घटने से इसके दाम और बढ़ सकते हैं. सितंबर तक टमाटर महंगे रहने की संभावना है. इसके अलावा सब्जियों के दाम भी बढ़ सकते हैं.

रायपुर में टमाटर की आवक का एक मात्र साधन बेंगलुरु है. छत्तीसगढ़ में टमाटर नहीं है. पूरी सब्जी बेंगलुरु से आ रही है. रोजाना 15 ट्रक टमाटर आया करता था. लेकिन अब 3 से 4 ट्रक ही टमाटर आ रहा है.

थोक में टमाटर की कीमत 140 से 160 है. लेकिन चिल्हर में 180 और कई जगहों में 200 तक पहुंच गया है. टमाटर की बढ़ी हुई ये कीमत सितंबर महीने के पहले सप्ताह तक बनी रह सकती है. देशभर में भारी बारिश के कारण आवक कम हुई है. छत्तीसगढ़ में पहली बार टमाटर के दाम 200 तक पहुंचे हैं.

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button