छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने 10 सूत्रीय मांग को लेकर एक बार फिर उठाई आवाज….
दुर्ग// छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के बैनर तले अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांग को लेकर आवाज उठाई है, प्रदेश के कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन।
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को बड़ी संख्या में दुर्ग कलेक्टोरेट पहुंचे अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी जायज मांगों को लेकर एक बार फिर आवाज उठाई है, इस दौरान उन्होंने वेतन विसंगति, मंहगाई भत्ता सहित 10 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सोपा गया।
इसी कड़ी में अधिकारी कर्मचारियों ने प्रदेश के कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण किए जाने की मांग को लेकर सयुक्त कलेक्टर हरिवंश मिरी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सोपा।