दुर्ग नगर निगम कार्यवाई :- बिल्डिंग मटेरियल फैलाकर किया सड़क जाम तो लगेगा जुर्माना ,होगी कार्रवाही -प्रशिक्षु आयुक्त IAS लक्ष्मण तिवारी

दुर्ग – दुर्ग नगर निगम प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने शहर के होटलों की जांच करने के लिए औचक निरीक्षण किया। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की कवायद स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है।लोगो द्वारा शिकायत मिलने पर प्रशिक्षु आयुक्त IAS लक्ष्मण तिवारी अधिकारियों के साथ पहुचे।उन्होंने शिवनाथ नदी के समीप ठाकुर होटल की जांच की। उन्होंने होटल संचालक से संपूर्ण कगजत दिखाने को कहा गया।
यहां सेनिकलने वाली पूरी गंदगी, कचरा सड़को में डाला गया था। इसको देख प्रशिक्षु आयुक्त IAS लक्ष्मण तिवारी ने होटल संचालक पर नाराजगी जताई।कहा तत्काल दुकान के आस पास गंदगी की सफाई करवाये, सफाई नहीं कराने पर जुर्माना की कार्रवाई होगी। इसके अलावा पास के ही होटल वृन्दावन की भी जांच हुई। उन्होंने होटल संचालक से होटलो में काम करने वालो की संख्या की जानकारी मांगी।आयुक्त ने कहा अब नियमित होटलों की जांच होगी।अधिकांश होटलों की गंदगी निकालकर सड़कों में फेंक दी जाती है। यह स्थिति आज के औचक जांच में उजागर हो गई है। होटल संचालकों को चेतावनी दी गई है कि यदि उनके होटल के आसपास गंदगी मिली तो भारी भरकम जुर्माने की कार्रवाई की जाएगीप्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी के निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर निर्माण एवं विध्वंसक मटेरियल सड़कों पर पड़े हुए मिले। उन्होंने कहा कि सड़क बाधा कर बिल्डिंग मटेरियल फैलाने तथा आवागमन अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें। आयुक्त ने अपने निरीक्षण में कहा कि शहर में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए कहीं भी गंदगी और कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना वसूली की कार्यवाही त्वरित रूप से करें।