छत्तीसगढ़

बस्तर में भारी बारिश छत्तीसगढ़ तेलंगाना का संपर्क टूटा नेशनल हाइवे पर सैकड़ो गाड़ी जाम में फसी…..

 

छत्तीसगढ़ के बस्तर में बारिश फिर से कहर बरपा रही है । पिछले लगभग 24 घंटे से बस्तर के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है । ऐसे में रायपुर- जगदलपुर नेशनल हाईवे -30 पर भानपुरी के पास नदी का पानी सड़क में आ गया है । पिछले करीब 12 घंटे से नेशनल हाईवे 30 पर आवागमन बंद है । इधर , जगदलपुर- बीजापुर नेशनल हाईवे 163 भी जलमग्न हो गया है । बीजापुर के रास्ते तेलंगाना से संपर्क टूट गया है । दोनों ही जगह वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है ।

 

 

दरअसल , जगदलपुर – रायपुर मार्ग में नेशनल हाईवे 30 से गुजरने वाले मारकंदी नदी उफान पर है । बारिश से नदी का पानी सड़क पर आ गया है । जगदलपुर से करीब 30 से 40 किमी रायपुर की तरफ नेशनल हाईवे में पानी भर गया है । इस मानसून सप्ताहभर में यह दूसरी बार है कि भानपुरी में ऐसे हालात बने हैं । रायपुर – जगदलपुर मार्ग में आवागमन पूरी तरह से ठप है । यात्री पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं । रात 12 बजे से वहानों की लंबी कतार लगी हुई है । हालांकि , ट्रक चालक जान जोखिम में डाल पार कर रहे हैं । यही सबसे बड़ी समस्या है ।

 

इधर , जगदलपुर- बीजापुर नेशनल हाईवे 163 पर फुंडरी के पास इंद्रावती नदी का पानी सड़क पर आ गया है । सड़क पूरी तर से जलमग्न हो गई है । बताया जा रहा है कि , यहां पास में ही एक CRPF का कैंप भी है । कैंप तक पानी पहुंच चुका है । यदि कुछ घंटे और बारिश होती है तो कैंप का कुछ हिस्सा भी जलमग्न हो सकता है । हालांकि , सड़क पर इंद्रावती नदी का पानी आने से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है । बीजापुर के लोग दंतेवाड़ा और जगदलपुर का सफर नहीं कर पा रहे हैं । बीजापुर के रास्ते तेलंगाना का संपर्क भी छत्तीसगढ़ से टूट चुका है । यहां भी दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी हुई है ।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!