दुर्ग-भिलाई विशेष
गणेश विसर्जन के दौरान भिलाई के सेक्टर-10 में हुआ हादसा ,कार चालक ने ट्रेलर में घुसा दी कार , दो युवक की मौत…..
सेक्टर-10 गणेश पंडाल के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। इनमें से एक युवक प्रसाद बांट रहा था। जबकि, दूसरा ट्रेलर के साथ ही चल रहा था।
घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक, भिलाई सेक्टर-6 में पेट्रोल पंप के बगल में स्थित गणेश पंडाल का गणेश विजर्सन करने जा रहे थे। समिति के सदस्य डीजे की धुन में थिरक रहे थे।
समिति के सदस्य सेक्टर-10 गणेश पंडाल के पास पहुंचे ही थे कि अचानक ग्लोब चौक से सेक्टर-9 चौक की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने ट्रेलर में कार घुसा दी। इसकी चपेट में ट्रेलर में बैठकर प्रसाद बांट रहा शंकर आ गया।शंकर सेक्टर-6 सड़क-37 का रहने वाला था। वहीं शंकर के साथ नीरज भी चपेट में आया।
मृतक शंकर
मृतक नीरज