क्रिकेट प्रेमीयों के लिए खुशखबरी! फिर होगा IND vs PAK महामुकाबला, हो गया ऐलान, जानिए पूरी डिटेल्स

क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान से बड़ा मैच शायद ही कोई हो सकता है. इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें होती हैं. पूरा विश्व इस मैच पर नजरें टिकाए बैठा रहता है. हर कोई इस मैच को लेकर उत्सुक रहता है. हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप-2023 में ये दोनों टीमें टकराई थीं जिसमें भारत को जीत मिली थी. अब एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का मैच होने जा रहा है. ये मैच अमेरिका में खेला जाएगा. इस मैच की तारीख तय हो गई है. अब बस इंतजार है तो बस इन दोनों टीमों की टक्कर का.
ये मैच आज से ठीक 19वें दिन खेला जाएगा यानी 24 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें भिडेंगी. ये मैच अमेरिका में होगा और हस्टन में मूसा क्रिकेट स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा. यानी न पाकिस्तान और न भारत इस मैच का मेजबान है. इसकी मेजबानी अमेरिका के पास है और इसका भी एक कारण है.
कौन-कौन खेलेगा
दरअसल, अमेरिका ने अमेरिका प्रीमियर लीग की शुरुआत की है. इस लीग में कुल सात टीमे हैं. इस लीग में क्रिकेट खेलने वाले देशों के नाम की सात टीमें हैं. इसी लीग में 24 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान का मैच होगा. ये दोनों टीमें हालांकि वो इंटरनेशनल टीमें नहीं हैं बल्कि भारत और पाकिस्तान के नाम पर रखी टीमें हैं जिनमें दोनों देशों के लिए खेल चुके कुछ खिलाड़ी खेलेंगे. 24 दिसंबर को प्रीमियर इंडियंस का सामना प्रीमियर पाक से होना है. यानी भारत और पाकिस्तान. दोनों टीमों में कम से कम एक और ज्यादा से ज्यादा दो ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए जिन्होंने अपनी देश की टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. इंडियन प्रीमियम की तरफ से एस श्रीसंत और स्टुअर्ट बिन्नी खेलेंगे. श्रीसंत उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को मात दे खिताब जीता था. वहीं प्रीमियम पाक टीम में सोहेल तनवीर, उस्मान कादिर और फवाद आलम जैसे खिलाड़ी होंगे. इसके अलावा बाकी खिलाड़ी अमेरिका के होंगे.