छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेष

कुम्हारी बड़े तरीया उद्यान के टिकिट काउंटर एवं पार्किग स्थल में किये गये बदलाव।

  • एसडीएम भिलाई जागेश्वर कौशल ,ट्रैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर एवं सीएमओ नगर पालिका परिषद कुम्हारी जितेन्द्र कुशवाहा ने स्थल निरीक्षण कर नगर पालिका परिषद कुम्हारी के बगल स्थित मैदान का किया गया चयन किया।
  • बडे़ तरीया आने वाले वाहन चालक नगर पालिका परिषद कुम्हारी में वाहन पार्क कर वहीं से बडे तरीया प्रवेश् करने के लिए टिकट प्राप्त करेगें।
  • रायपुर से आने वाले वाहन चालक बडे तरीया जाने के लिए कुम्हारी ओवर ब्रिज के पहले बैक ऑफ बदौड़ा कटिंग से यू टर्न लेकर पार्किग स्थल नगर पालिका परिषद कुम्हारी पहुचेगें।
  •  नेशनल हाईवे के दोनों ओर सर्विस रोड एवं हाईवे किसी भी प्रकार का वाहन खड़ा करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  •  सर्विस रोड एवं हाईवे में वाहन खडे पाये जाने पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा कार्यवाही की जावेगी एवं वाहन को क्रेन के माध्यम से हटाया जायेगा।

दुर्ग – शासन द्वारा कुम्हारी नगर पालिका परिषद के अंतर्गत बडे तरीया उद्यान का सौदर्यीकरण किया गया है जिसके भ्रमण के लिए रायपुर दुर्ग के आम नागरिक अधिक संख्या में पहुंच रहे है जिस कारण पार्किग का स्थान छोटा होने से वाहने सर्विस रोड पर खडी की जा रही है एवं जाम तथा सडक दुर्घटना की संभावना बनी रहती है जिस पर *जिला दण्डाधिकारी दुर्ग एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग महोदय* द्वारा इस समस्या के सामाधान के लिए निर्देशित किया गया था जिस पर आज दिनांक 14 जुलाई को *भिलाई एसडीएम श्री जागेश्वर कौशल , डीएसपी ट्रॉफिक श्री सतीष ठाकुर एवं सीएमओं नगर पालिका परिषद कुम्हारी* द्वारा संयुक्त स्थल निरीक्षण कर यह निर्णय लिया गया कि वाहनों की पार्किग नगर पालिका परिषद कुम्हारी के बगल में स्थित मैदान में पार्क किया जायेगा एवं बडे तरीया उद्यान में प्रवेश के लिए टिकट भी वहीं से प्रदान किया जावेगा।पुलिस दुर्ग द्वारा वाहन चालको के लिए निम्न आवश्यक निर्देश भी जारी किये गये है जैसे-सर्विस रोड एवं नेशनल हाईवे में किसी भी प्रकार का वाहन खडा पाये जाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जावेगी, रायपुर से आने वाले वाहन चालक विपरीत दिशा वाहन चालन नहीं करेंगे वे बडे तरीया उद्यान आने के लिए कुम्हारी ओवर ब्रिज के पहले यू टर्न लेकर नगर पालिका परिषद स्थित पार्किग स्थल पर वाहन पार्क करेंगे।

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!