
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगते ही नवरात्र के प्रथम दिवस में कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस के पहली लिस्ट में 30 नाम हैं। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज को भी चित्रकोट से टिकट दिए हैं। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनाव में उतार दिया है। उन्हें पाटन विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। वहीं, डिप्टी सीएम टी. एस. सिंहदेव को अंबिकापुर से चुनाव मैदान में उतारा गया है ।
देखे पूरी सूची