अक्षय तृतीया पर बन रहा है अद्भुत संयोग, जानें खरीदारी का शुभ मुहूर्त व महत्व! पढ़े आगे की ख़बर
देश – हिन्दूओं के प्रमुख त्योहार अक्षय तृतीया आज मनाया जा रहा है। ग्रहों और नक्षत्रों के खास संयोग के कारण इस बार की अक्षय तृतीया बेहद फलदायी मानी जा रही है।
हिन्दूओं के प्रमुख त्योहार अक्षय तृतीया आज मनाया जा रहा है। ग्रहों और नक्षत्रों के खास संयोग के कारण इस बार की अक्षय तृतीया बेहद फलदायी मानी जा रही है। हालांकि इस बार अक्षय तृतीया के दिन 24 वर्षों बाद शहनाई की गूंज सुनाई नहीं देगी।
शादी जैसे मांगलिक कार्यक्रम के लिये शुक्र और गुरू का होना आवश्यक है यही वजह है कि शुक्र और गुरू का अस्त होने के कारण इस दिन शादी विवाह नहीं हो सकेंगे। अक्षय तृतीया शुक्रवार के दिन रोहिणी नक्षत्र में पड़ रही है। गुरु और शुक्र के अस्त होने के बावजूद इस बार की अक्षय तृतीया बेहद महत्वपूर्ण और फलदायक है और यह लोगों के जीवन पर समृद्धि लायेगी।
अक्षय तृतीया का महत्व
अक्षय तृतीया पर शुभ और मंगल कार्य करना उत्तम फलदायी माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन जो भी दान पुण्य या शुभ कार्य किए जाते हैं उनका दोगुना शुभ फल व्यक्ति को मिलता है। ऐसा कहा जाता है कि अक्षय तृतीया पर कई पौराणिक घटनाएं हुई थी। अक्षय तृतीया के दिन महाभारत युद्ध की समाप्ति हुई थी और परशुराम, नारायण, हयग्रीव का प्राकट्य हुआ था।