चौहान स्टेट व्यावसायिक परिसर के लिफ्ट से गिरने से युवक की दर्दनाक मौत!
परिसर प्रबंधन की लापरवाही से चार महीने के भीतर दूसरी मौत.

भिलाई नगर, 29 अप्रैल 2025:- सुबह 4:00 बजे के करीब लिफ्ट में गिरने से 25 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई मृतक बाजार चौक डुन्डेरा का निवासी है मृतक सुबह 4:00 बजे चौहान स्टेट व्यावसायिक परिसर में कैसे पहुंचा यह जांच का विषय है चौहान स्टेट में मेंटेनेंस में लापरवाही के कारण एक युवक की मौत हो गई। यहां थर्ड फ्लोर पर लिफ्ट का दरवाजा खुला था और लिफ्ट नीचे की ओर थी। धोखे से युवक लिफ्ट के केज में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को निकालने के लिए एसडीआरएफ का सहारा लेना पड़ा। सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके पूर्व भी इस लिफ्ट में एक हादसे में सुपेला के एक युवक की मौत हो चुकी है।
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रस्सी के जरिए केज में प्रवेश किया और घायल युवक को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया मगर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया फिलहाल इस पूरे मामले में सुपेला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
एक दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान राजा बांधे के रूप में हुई है, जो बाजार चौक डुन्डेरा का निवासी । यह हादसा चौहान स्टेट स्थित व्यावसायिक परिसर में हुआ, जहां लिफ्ट के मेंटेनेंस में भारी लापरवाही सामने आई है।
नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि राजा किसी कारणवश मंगलवार सुबह 4.00 बजे चौहान स्टेट पहुंचा था, जो फिलहाल जांच का विषय बना हुआ है। थर्ड फ्लोर पर लिफ्ट का दरवाजा खुला था, लेकिन लिफ्ट नीचे मौजूद थी। अंधेरे में यह देख न पाने के कारण राजा लिफ्ट शाफ्ट में गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रस्सी के जरिए लिफ्ट केज में उतरकर घायल युवक को बाहर निकाला। तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
इसी लिफ्ट में पूर्व में भी हो चुका है हादसा
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह कोई पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी एक व्यक्ति इसी लिफ्ट में गिरकर जान गंवा चुका है। बावजूद इसके, चौहान स्टेट प्रबंधन ने लिफ्ट की मरम्मत नहीं करवाई, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि व्यवस्थाओं में घोर लापरवाही बरती जा रही है।
आपको बता दें कि चार माह पहले भी यहां एक ऐसा ही हादसा हो चुका है। तब लिपट में चौथी मंजिल से गिरकर विनय गुप्ता (32 वर्ष) निवासी कर्मा स्कूल के पीछे वार्ड-17 सुपेला की मौत हो गई थी। युवक आकाश गंगा मार्केट में नारियल पानी बेचता था।
बताया जा रहा है कि यहां लिफ्ट के मेंटेनेंस में लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही है।