मालवीय नगर नाले में हुए बड़ी पाइप लाइन लिकेज सुधार कार्य व फिल्टर प्लांट में किए जा रहे संयंत्र सफाई कार्य का महापौर ने किया निरीक्षण, देर रात चला मरम्मत कार्य

🔹03 सितम्बर सुबह होंगे सप्लाई, शाम को होगा जलप्रदाय जाएगा सामान्य
दुर्ग – मालवीय नगर यामाहा शो-रूम के सामने शक्ति नगर शंकर नगर सहित अन्य प्रमुख टंकियों को भरने वाली मुख्य पाइप लाइन जो कि बड़ी लिकेज होने के कारण पानी आपूर्ति में बाधक हो रही थी उनके सुधार करने आज नगर निगम के जल गृह विभाग द्वारा शट डाउन लेकर व्यापक तौर पर मरम्मत कार्य कराया गया जो देर रात चला साथ ही 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट के रॉ वाटर स्टोरेज संयत्र में भी जमे गाद व कचरे की भी सफाई किया गया साथ ही आज बोरसी टंकी में फूटे सप्लाई पाईप लाईन का भी सुधार कार्य किया गया।
मालवीय नगर में चल रहे मरम्मत कार्य व फिल्टर प्लांट में सफाई कार्य का निरीक्षण करने महापौर अल्का बाघमार स्वयं मौके पर पहुंची और अधिकारियो को शहर में पानी सप्लाई नार्मल करने हर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए इस दौरान
जलगृह विभाग प्रभारी लीना दिनेश देवांगन,वित्त विभाग और प्रभारी नरेंद्र बंजारे,लोककर्म विभाग प्रभारी देवनारायण चंद्राकर,स्वास्थ्य विभाग प्रभारी नीलेश अग्रवाल,पार्षद सावित्री दमाहे उप अभियंता विनोद मांझी,जल कार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ समय से मालवीय नगर शंकर नाला से होकर शक्ति नगर,हनुमान नगर शनिचरी बाजार,शंकर नगर गिरधारी नगर ट्रांसपोर्ट नगर जैसे कई बड़ी टंकीयो को भरने 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट से 6 सौ एमएम डाया का मुख्य पाईप लाईन बिछी है जो की मालवीय नगर शंकर नाला में फूट गया था जिसके कारण उक्त टंकियों में क्षमता से तथा समय पर पानी नही भर पा रहा था इसका असर पदमनाभपुर जैसे अन्य टंकियों में भी पड़ता था।
चूंकि बारिश के चलते यह कार्य नही हो पा रहा था और इस वजह से पानी की आपूर्ति में आए दिन शिकायत आ रही थी इसलिए आज मौसम अनुकूल होते ही पूरी तैयारी के साथ जल विभाग के जानकार कर्मचारियों द्वारा रिपेयर कार्य चलाया गया साथ ही रायपुर नाका स्थित प्लांट में नदी इंटकवेल से आने वाले रॉ वाटर गाद व कचरा जमा हो गया था उनका भी सफाई कराया गया इसके अलावा बोरसी टंकी के सप्लाई लाइन जो की प्रदिप्ति नगर में कई जगह लीकेज था उनका भी रिपयेर किया गया।
महापौर अल्का बाघमार ने अधिकारियो को निर्देश दिया है की शहर के अन्य क्षेत्र में जहा पाईप लाईन लिकेज है उन सभी का प्राथमिकता से सुधार कार्य चलाकर सुचारू रूप से पानी सप्लाई किया जाए।